केंद्र सरकार ने सभी नेताओं को गाड़ी से लाल बत्‍ती हटाने का आदेश दिया है। यानी कि कोई भी वीआईपी या वीवीआईपी अपनी गाड़ी में लाल बत्‍ती का इस्‍तेमाल नहीं करेगा। इस फैसले के बाद उन नेताओं का टशन जरूर कम होगा। जो रौब गांठने के लिए लाल बत्‍ती लगे काफिले से घूमा करते थे। वैसे भारत जुगाड़ का देश है ये भौकाली नेता कुछ पुराने तरीकों को इस्‍तेमाल कर वीआईपी वाली फीलिंग्‍स तो ले ही लेंगे।


2. नंबर प्लेट पर पद नाम :झंडे के बाद दूसरा नंबर आता है नंबर प्लेट का। इसमें गाड़ी नंबर के साथ-साथ प्रदेश महामंत्री, जिला मंत्री, फलाने उपाध्यक्ष या ढिकाने अध्यक्ष...ऐसा ही कुछ लिखा मिलेगा। लालबत्ती के चलने से बाहर होने से पहले ही नंबर प्लेट पर पद नाम लिखी गाड़ियां खूब देखी गई हैं। अब जब बत्ती वाला भौकाल खत्म हो जाएगा तो नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ होना शुरु हो जाएगी। 3. गाड़ी के शीशे पर विधायक जी :गाड़ी भी अपनी, शीशा भी अपना तो नाम का रुतबा दिखाना बनता ही है। यह लॉजिक होगा उन नेताओं का है जो गाड़ी के पिछले या अगले शीशे पर बड़ा-बड़ा नाम सहित 'विधायक' या 'सांसद' लिखवा देते हैं। 5. आगे-आगे चलेंगी मोटरसाइकिल :
अक्सर आपने देखा होगा कि, कुछ बाहुबली नेता अपनी लग्जरी गाड़ी में बैठकर निकलते हैं और उनके आगे समर्थक मोटर साइकिल से चलते हैं। इस तरह का कल्चर अब फिर से उफान मारेगा।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari