कप्तानी में रोहित हैं कोहली से अव्वल, अब बल्लेबाजी रैंकिंग में भी विराट से छीनेंगे बादशाहत
कानपुर। एशिया कप 2018 में भारत को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा की कप्तानी का हर कोई फैन हो गया। रोहित को कप्तानी करने का ज्यादा मौका तो नहीं मिलता मगर जब-जब उन्होंने टीम की कमान संभाली खुद का अव्वल साबित किया है। टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान विराट कोहली की तुलना में रोहित ने बतौर कप्तान बहुत कम मैच खेले हैं मगर जितने भी मैचों में उन्होंने कप्तानी की वह कोहली से बेहतर ही साबित हुए। इस बात का सबूत है उनकी कप्तानी के रिकॉर्ड। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, रोहित ने वनडे मैचों में कुल आठ बार कप्तानी की जिसमें एक मैच वो हार गए थे वहीं बाकी 7 मैच उन्होंने अपने नाम किए। यही नहीं वनडे में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रन की पारी रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान खेली थी। यही नहीं एशिया कप में उन्होंने पांच मैचों में कप्तानी की और सभी जीते।
रोहित शर्मा ने कप्तान रहते हुए कभी कोई फाइनल मैच नहीं हारा है। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने जहां टी-20 और वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले जीते। वहीं निदाहास ट्रॉफी फाइनल में बांग्लादेश को हराकर भारत को चैंपियन बनाया था। यानी कि रोहित का किसी भी टूर्नामेंट या सीरीज के फाइनल मुकाबले में आज तक हार नहीं मिली। वनडे रैकिंग में विराट से बस एक कदम पीछेएशिया कप में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा को इसका इनाम आईसीसी ने भी दिया है। बल्लेबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में रोहित अब नंबर 2 पर पहुंच गए हैं। रोहित के कुल 842 अंक है और वह विराट से बस एक कदम पीछे हैं। विराट कोहली 884 अंकों के साथ नंबर एक पर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में रोहित अगर जमकर रन बना लेते हैं तो वह विराट को भी पीछे छोड़ देंगे।
टीम इंडिया गब्बर भी टॉप 5 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। शिखर धवन अब इस लिस्ट में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एशिया कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे शिखर धवन ने 5 मैच में करीब 69 की औसत से 342 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी लगाए। इस टूर्नामेंट में उनका सर्वाधिक स्कोर 127 रन रहा। वहीं रोहित ने 5 मैच में 106 की बेहतरीन औसत से 317 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक लगाया। इस प्रतियोगिता में उनका बेस्ट स्कोर रहा 111 रन।भारत को एशिया कप जितवाने वाले कप्तान रोहित शर्मा टीम से किए गए बाहरभारत को एशिया कप जिताने वाले ये हैं 5 भारतीय कप्तान, कोहली का नहीं है नाम