आंध्र प्रदेश के बाद अब पश्चिम बंगाल में सीबीआई की एंट्री पर बैन लग गया है ।


कोलकाता (पीटीआई)।आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही मेें अपने राज्य में सीबीआई की एंट्री पर बैन लगा दिया है। ऐसे में अब इस राज्य की अनुमति के बगैर सीबीआई यहां कोई कार्रवाई नहीं कर सकेगी। वहीं इसके बाद पश्चिम बंगाल ने इसका समर्थन किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अब अपने राज्य में सीबीआई की नो एंट्री लगा दी है। ममता बनर्जी ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू ने बिल्कुल सही किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दिनों केंद्र सरकार सीबीआई और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक हितों और विद्रोह को आगे बढ़ाने के लिए कर रही है। पश्चिम बंगाल में 1989 में तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार ने सीबीआई को सामान्य रजामंदी दी थी। काेर्ट के आदेश नहीं शामिल नहीं हाेगें
शुक्रवार को जारी अधिसूचना के बाद केंद्रीय एजेंसी को अब किसी भी प्रकार की जांच करने के लिए राज्य सरकारों की अनुमति  लेनी होगी लेकिन इसमेें काेर्ट के आदेश नहीं शामिल नहीं हाेगें।  बता दें कि चंद्रबाबू नायडू सरकार ने सीबीआई को राज्य में कानून के तहत शक्तियों के इस्तेमाल के लिए दी गई सामान्य सहमति वापस ले ली। प्रधान सचिव (गृह) ए आर अनुराधा द्वारा आठ नवंबर को इस संबंध में जारी एक गोपनीय सरकारी आदेश गुरुवार 8 नवंबर काे लीक हो गया था। बता दें कि सीबीआई की स्थापना दिल्ली स्पेशल पुलिस स्टैबलिशमेंट एक्ट, 1967 के  तहत की गई है। इस एक्ट के सेक्शन दो के तहत सीबीआई का कार्यक्षेत्र दिल्ली एवं केंद्र शासित प्रदेशों तक ही सीमित है। इसके अलावा कहीं भी जांच के लिए संबंधित राज्य की अनुमति की जरूरत हाेती है।

68500 टीचर्स भर्ती की होगी सीबीआई जांच

Posted By: Shweta Mishra