अमिताभ बच्चन की आॅनस्क्रीन पत्नी को हुआ कैंसर, ये बाॅलीवुड स्टार्स भी हैं इसका शिकार
कानपुर। इन दिनों बाॅलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं जो कैंसर जैसी भयानक बीमारी से जूझ रहे हैं। अब ऐसे सितारों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। ये नाम है एक्टर नफीसा अली का। अगर आपको 1998 में रिलीज हुई अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'मेजर साहब' याद होगी तो ये भी याद होगा कि इसमें बिग बी की पत्नी का किरदार निभाने वाली एकट्रेस कोई और नहीं बल्कि नफीसा ही हैं। आइए जानते हैं इनके अलावा और कौन-कौन से बाॅलीवुड स्टार्स कैंसर से जूझ रहे हैं।
इरफान खान ने इस साल मार्च में एक ट्वीट के माध्यम से खुद को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का शिकार बताया था जो एक तरह का कैंसर ही होता है। कैंसर से जूझ रहे इरफान खान ने शेड्यूल में लगी सभी फिल्मों की शूटिंग को टाल दिया और परिवार के साथ ट्रीटमेंट के लिए न्यूयाॅर्क जा पहुंचे। वहां से इरफान अपने फैंस के साथ अकसर सोशल मीडिया के माध्यम से जुडे़ रहते हैं और अपनी सेहत की जानकारी दिया करते हैं। उन्होंने ट्वूीट कर अपने फैंस से खुद के लिए दुआएं भी मांगी कि वो ज्लद ही ठीक हो जाएं।
अगस्त के महीने में सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट कर ये साझा किया था कि उन्हें कैंसर है। इसके इलाज के लिए वो इन दिनों अपने पति गोल्डी बहल और बेटे रणवीर के साथ विदेश में हैं। मालूम हो कि वो इन दिनों अंडर ट्रीटमेंट हैं और अब तक उनकी अच्छी सेहत की कोई खबर नहीं आई है। हालांकि इस दौरान वो अपने आप को अच्छा फील कराने के लिए परिवार और दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रही हैं।
कुछ वक्त पहले ऋषि कपूर ने भी एक ट्वीूट कर अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के बारे में फैंस से साझा किया। इस ट्वीट में ऋषि कपूर ने कहा 'मैं जल्द ही लौटूंगा और मेडिकल चेकअप होने के बाद आपको अपडेट रहूंगा'। इसके बाद वो न्यूयाॅर्क चले गए और वहां से अकसर फैंस को अपने बारे में अपडेट करते रहते हैं। हालांकि की मेडकिल ट्रीटमेंट के दौरान उन्हें कैंसर होने की अफवाह उडी़ थी तब रणधीर कपूर ने सामने आ कर कहा कि ये सब अफवाह है और अब तक मेडिकल चेकअप पूरा नहीं हुआ है। हालांकि की अब तक ऋषि कपूर ने भी अपनी बीमारी के बारे में कुछ साझा नहीं किया है पर उन्हें कैंसर होने के कयास लगाए जा रहे हैं।