कहते हैं न कि शादी सात जन्‍मों का बंधन है। हर शादीशुदा जोड़ा चाहता है कि उसका पार्टनर मरते दम तक उसका साथ दे। यह ख्‍वाहिश पूरी हुई अमेरिका में रहने वाले एक कपल की। जिन्‍होंने शादी के 63 साल साथ-साथ रहने के बाद एक-दूसरे की बाहों में दम तोड़ा।


63 साल का रहा साथएक दंपति जो पिछले 63 साल से शादीशुदा जिंदगी के हर पल को साथ जीते आ रहे थे उन्होंने मरते वक्त भी साथ नहीं छोड़ा और एक-दूसरे की बाहों में दम तोड़ा। 88 वर्षीय ट्रेंट विंसटेड और उनकी 83 वर्षीय पत्नी डोलरेस ने कुछ ही घंटों के अंतराल पर एक दूसरे की बाहों में दम तोड़ दिया। एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, विंसटेड दंपति 63 साल पहले शादी के बंधन में बंधे थे। वो एक दूसरे को तब से डेट कर रहे थे जब उनकी उम्र महज 8 साल थी। कुछ सप्ताह पहले ट्रेंट को किडनी फेल होने के चलते हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। इस बीच उनकी पत्नी डोलरेस अपने पति की देखभाल के लिए हॉस्पिटल में ही रहती थीं।यह भी पढ़ें : महिला न मानी तो गोली मारने के बाद लाश से बनाया संबंध


हाथ पकड़े दुनिया को कह दिया अलविदा

ट्रेंट को इलाज के बाद जब कुछ आराम होता नहीं दिखा। तो उनकी पत्नी डोलरेस काफी चिंतित हो गई। उनकी यह चिंता इतनी बढ़ गई कि उन्हें दिमागी बीमारी हो गई। जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें भी वेंटिलेटर में रख दिया। डोलरेस की बेटी शेरेल बताती हैं कि उनकी मां की हालात इतनी खराब हो गई थी कि डॉक्टरों ने उन्हें बस चंद घंटों का मेहमान बता दिया। इसके बाद डोलरेस ने वहीं हॉस्पिटल में दुनिया को अलविदा कह दिया। शेरेल ने अपनी मां की मौत की खबर पिता ट्रेंट को दी, जिसे सुनते ही उनकी भी मौत हो गई। मौत के समय यह कपल अगल-बगल बेड में लेटा था और दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे थे।यह भी पढ़ें : धड़धड़ाती ट्रेन के नीचे से जिंदा निकली महिला, देखते रह गए लोगWeird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari