दो साल बाद क्रिकेट टेस्ट टीम में 'भज्जी रिटर्नस'
जून से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली एक टेस्ट और 3 वनडे के लिए टीम इंडिया में टर्बिनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह की दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हो गई है. भज्जी ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज में अपना आखिरी टैस्ट मैच खेला था. बुधवार को बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट और वनडे की टीम का एलान कर दिया. टेस्ट में विराट कोहली और वनडे में एमएस धोनी टीम की कप्तानी करेंगे. साल 2008 के बाद 8 सालों में ये पहला मौका होगा जब टीम इंडिया कप्तान धोनी के अलावा किसी नियमित कप्तान की कप्तानी में टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. 2014 दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ हारने पर श्रंखला खत्म होने के एक मैच पहले ही धोनी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
कहा जा रहा है कि टेस्ट क्रिकेट में धोनी के संन्यास लेने और विराट कोहली के कप्तान बनने की वजह से ही हरभजन को फिर से टीम वापसी करने का मौका मिला है. हालाकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट मैचों में दो ऑफ स्पिनर की ज़रूरत के चलते भज्जी के रूप में अनुभवी स्पिन बॉलर को चांस देने की बात कही है.
बीसीसीआई ने कहा है कि हरभजन की टीम इंडिया में वापसी को लेकर पिछली कई मीटिंग्स से चर्चा हो रही थी और कप्तान और मैनेजमेंट की राय से टीम का सलेक्शन किया गया है. इसके अलावा सभी बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी पर जाने के अंदेशों पर फुल स्टॉ्प लगाते हुए बोर्ड ने बंगलादेश की टीम की घोषणा की है और सभी को जाना है. वनडे और T-20 में टीम की कप्तानी धोनी ही संभालेंगे. टेस्ट टीम: विराट कोहली (C), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाने, शिखर धवन, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, वरूण एरॉन, इशांत शर्मा, हरभजन सिंह, रिद्धिमान साहा, करन शर्मा वनडे टीम: महेंद्र सिंह धोनी (C), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाने, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्टूअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी बांग्लादेश दौरा 10 जून से शुरू होगा. 10 जून को पहला टेस्ट बांग्लादेश के फताउल्लाह मैदान पर होगा. इसके बाद 18, 21 और 24 मई को मीरपुर में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे.
Hindi News from Cricket News Desk