AFG vs NZ Match: फ्री में नोएडा के स्टेडियम में देख सकते हैं टेस्ट मैच, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होगा मुकाबला
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Afghanistan vs New Zealand Match: क्रिकेट फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स नौ से 13 सितंबर के बीच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच होना है। फैंस के पास इस इंटरनेशनल टेस्ट मैच को फ्री में देखने का चांस है। मैच देखने के लिए फैंस को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इतना ही नहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा, स्टेडियम के बाहर सहित नोएडा और ग्रेटर नोएडा में विभिन्न स्थानों पर टिकट काउंटर भी स्थापित किए जाएंगे। फैंस जहां अपनी फ्री टिकट सिक्योर करने के लिए इन काउंटरों पर पर्सनली रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि, रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट अभी तक डिक्लेयर नहीं की गई है।
न्यूजीलैंड की टीम का वार्म वेलकम
यह सिंगल मैच बहुत खास है, क्योंकि यह अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के एडाप्ट किए गए होम ग्राउंड पर आयोजित पहला टेस्ट होगा। न्यूजीलैंड की टीम इस दौरे के लिए आज भारत पहुंच चुकी है। इस दौरान टीम का वार्म वेलकम किया गया। टेस्ट मैच के बाद, न्यूजीलैंड 16 अक्टूबर से भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। इसके बाद टीम तीन टी20 और तीन वनडे मैचों के लिए श्रीलंका जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम में टिम साउथी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।