Ban vs Afg Test : राशिद खान ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 224 रनों से हराया
नई दिल्ली (जेएनएन)। Ban vs Afg test match: बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेल रही अफगानिस्तान टीम को 224 रनों से जीत मिल गई। अफगानियों ने आखिरी पारी में मेजबान बांग्लादेश को जीत के लिए 398 रन का टारगेट दिया था। मगर पूरी बांग्लादेश टीम 173 रन पर सिटम गई। इस पारी में राशिद खान ने 6 विकेट लिए।
पांचवें दिन का खेल शुरु होने से पहले बांग्लादेश का स्कोर 136 रन पर 6 विकेट था और उसे जीत दर्ज करने के लिए 262 रनों की जरूरत थी जो आसान नहीं लग रहा है। मेजबान टीम अभी जीत के लक्ष्य से 262 रन पीछे है और उसके सिर्फ चार विकेट शेष हैं। बारिश की वजह से चौथे दिन के खेल को पहले रोकना पड़ा। खेल खत्म होने तक क्रीज पर कप्तान शाकिब अल हसन 39 और सौम्य सरकार बिना खाता खोले क्रीज पर थे। अब बांग्लादेश की सारी उम्मीदें टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पर टिकी थी मगर वो भी 44 रन ही बना सके।
इससे पहले अफगानिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 260 रन बनाए थे। असगर अफगान ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अफसर जजई 48 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन ने 3 विकेट चटकाए। पहली पारी की बढ़त को मिलाकर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 398 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। 77 मैच खेलने के बाद सचिन ने आज ही लगाई थी पहली वनडे सेंचुरीशुरुआत खराब रहीवहीं दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और 82 रन तक उन्होंने अपने 4 विकेट गंवा दिए। लिटन दास (9), मोसाद्देक हुसैन (12), मुशफिकुर रहीम (23) और मोमिनुल हक (3) बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने जरुर 41 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा छह विकेट कप्तान राशिद खान ने लिए। वहीं जहीर खान को 3 और मोहम्मद नबी को एक विकेट मिला।