अफगानिस्तान: आत्मघाती हमले में नाटो के चार और दो पुलिसकर्मी मारे गए
आईएसएएफ ने दी जानकारीअफगानिस्तान में आत्मघाती हमलों में पिछले काफी समय से कई लोगों और सैनिकों की जान जाती आ रही है. अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत परवान में एक आत्मघाती हमले में नाटो(नॉर्थ अटलॉनटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन) के चार सैनिकों समेत 16 लोग मारे गए. अफगानिस्तान में तैनात इंटरनेशनल सिक्योरिटी फोर्स 'आईएसएएफ' ने बताया कि हमले में नाटो के चार सैनिक मारे गए हैं. इससे पहले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि हमले में छह नाटो सैनिक, 10 आम नागरिक और दो पुलिसकर्मी मारे गए हैं. कैसे हुआ हमला
वहीं आईएसएएफ ने बताया कि दो दिन पहले बडगाम सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर कलंदर खील गांव से एक रॉकेट दागा गया था. हमले के बाद अफगान और नाटो सैनिकों का एक संयुक्त दल आज सुबह मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर गया था और इसी दौरान साइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने बम विस्फोट कर दिया. हमले में नाटो के चार सैनिक, 10 स्थानीय नागरिक और दो पुलिसकर्मी मारे गए. आतंकवादी संगठन तालिबान ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को लिखित संदेश भेजकर हमले की जिम्मेदारी ली है.