अफगानिस्‍तान में इन दिनों दहशत का माहौल है. यहां अलग-अलग स्‍थानों पर हुई हिंसा की वारदातों में एक प्रांतीय उप गर्वनर सहित पांच लोग मारे गए हैं. कंधार प्रांत के गर्वनर के प्रवक्‍ता शमीम खपोलवाक ने बताया कि रविवार को एक बंदूकधारी ने कंधार विश्वविद्यालय की एक कक्षा की खिड़की से उप गर्वनर अब्‍दुल कदीम पायलट को गोली मार दी गई.

शिक्षक बनने के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे पायलट
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक बनने के लिए ट्रेनिंग ले रहे पायलट गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई. घटना को लेकर अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पायलट के परिवार के पास शोक संदेश भेजा है. उनकी हत्या को आतंकी हमला करार दिया गया है9 सरकार के स्तर पर इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है.  
उसके बाद हुई घटनाएं कुछ ऐसी हैं  
खबर है कि गोर प्रांत की राजधानी फिरोज कोह में भी बंदूकधारियों ने कल न्यायाधीश अब्दुल माजिद की हत्या कर दी. घटना के वक्त वह मस्जिद से घर की ओर आ रहे थे. इन दोनों ही घटनाओं के लिए अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. हिंसा का यह सिलसिला सोमवार को भी बदस्तूर जारी रहा. इसी क्रम में पूर्वी पाक्तिया प्रांत की राजधानी गारदेज के मुख्य बाजार में आज जोरदार धमाका हुआ, जिसमें तीन नागरिक मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए.
घटना से आसपास दहशत का माहौल
घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घायलों को फिलहाल आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां सभी का इलाज जारी है. सरकार का कहना है कि सभी घटनाओं की जांच की जा रही है. कोई भी पुख्ता सबूत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी. वहीं जानकारी है कि सरकार का कहना है कि बड़ी बात यह है कि इतनी घटनाओं के बाद अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इनकी जिम्मेदारी नहीं ली है. ऐसे में संदेह के बादल दहशत को बढ़ाते ही जा रहे हैं.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma