अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने मंगलवार को दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया।


लगातार दूसरे मैच में हराया बांग्लादेश कोकानपुर। देहरादून के राजीव गांधी इंटरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला गया। अफगान टीम ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ अफगानिस्तान तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है, अब आखिरी मुकाबला 7 जून को खेला जाएगा। अफगान खिलाड़ी यह मैच जीतकर बांग्लादेश का पूरी तरह से सफाया करना चाहेंगे। वैसे आंकड़ों पर नजर डालें तो, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का पिछले एक-दो सालों में रिकॉर्ड काफी अच्छा होता गया।भारत से ज्यादा जीत मिली अफगान को


अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का इतिहास अभी नया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के अनुसार, टीम ने पहला टी-20 साल 2010 में खेला था। तब से लेकर अब तक अफगानिस्तान क्रिकेट ने कुल 65 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए, जिसमें उन्हें 43 मैचों में जीत मिली है यानी कि अफगान टीम को 66% जीत मिली है जोकि टीम इंडिया से 5 प्रतिशत ज्यादा है। जी हां भारत ने अब तक कुल 99 टी-20 मैच खेले जिसमें उन्हें सिर्फ 61 मैचों में जीत मिली, यानी भारत के खाते में 61 प्रतिशत जीत दर्ज है। तीन टेस्ट नेशन को दी है टी-20 में मात

टी-20 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम दिनों-दिन खतरनाक होती जा रही है। क्रिकेट के इस फटाफट फॉर्मेट में अफगान टीम ने तीन टेस्ट खेलने वाले देशों को मात दी है। इसमें दो बार बांग्लादेश को हराया, एक बार वेस्टइंडीज को शिकस्त दी वहीं जिंबाब्वे के खिलाफ तो अजेय का रिकॉर्ड है। जिंबाब्वे के अगेंस्ट अफगानिस्तान ने कुल 7 टी-20 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की।अफगानिस्तान की सफलता की क्या है वजहअफगानिस्तान क्रिकेट ने पिछले 3 सालों में काफी तरक्की की है। इसकी बड़ी वजह है राशिद खान की टीम में इंट्री। 19 साल के राशिद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ट्रंप कार्ड साबित हो रहे हैं। अपनी फिरकी से राशिद बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा दे सकते हैं। आईपीएल 11 में राशिद ने कोहली जैसे दिग्गजों का विकेट लेकर अपने हुनर का जलवा दिखा दिया। यही नहीं राशिद सबसे कम समय में 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए, राशिद ने यह कारनामा दो साल में कर दिखाया।विश्व कप खेलने वाली 10 टीमें : 35 साल पुरानी टीम बाहर हुई, 10 साल वाले खेलेंगे वर्ल्ड कप में

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari