अमेरिकी विदेश विभाग प्रवक्‍ता अफगानिस्‍तान में शांति व्‍यवस्‍था की बहाली के मुद्दे पर कहा है कि अफगानिस्‍तान में शांतिपूर्ण वातावरण होने से सबसे बड़ा फायदा पाकिस्‍तान को होगा. इसके साथ ही अमेरिका ने पाकिस्‍तान के साथ आतंकवाद-विरोधी गतिविधियों में मिलकर काम करने की बात कही है.


अफगानिस्तान में शांति से पाक को फायदाअफगानिस्तान में नाटो सैनिकों की निकासी और तालिबान के बढ़ते विद्रोह के ऊपर अमेरिकी विदेश विभाग ने अपना बयान जारी किया है. इस बयान में अमेरिकी विदेश विभाग प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि अफगान में शांति व्यवस्था की बहाली से सबसे बड़ा फायदा पाकिस्तान को होगा. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में सुरक्षा और स्थिरता के इश्यूज पर अमेरिकी प्रशासन पाकिस्तान के साथ बात करता है. गौरतलब है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की निकासी जारी है और इसके साथ ही तालिबानी आतंकवाद एक बार फिर से सर उठा रहा है. अफगान नेता ही करेंगे पुनर्निमाण
अफगानिस्तान में पुनर्निमाण के मुद्दे पर अमेरिकी विदेश विभाग प्रवक्ता साकी ने कहा कि अमेरिका ने हमेशा कहा है कि अफगानिस्तान में पुनर्निमाण हमेशा अफगानी लोगों द्वारा ही किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुनर्निमाण का कार्य किसी अफगानी लीडर की लीडरशिप में ही किया जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच अफगानिस्तान में शांति व्यवस्था स्थापित करने को लेकर हमेशा बात चलती रहती है. अलकायदा आतंकवादी के खात्मे की पुष्टि नही


जेन साकी ने कहा कि उनके पास पाकिस्तान में अलकायदा आतंकवादी के मारे जाने से जुड़ी प्रमाणित जानकारी नही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे जुड़ी जानकारी पाकिस्तान सरकार से मांगी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर आतंकवाद विरोधी अभियानों में काम करते हैं.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra