स्टेट फॉरवर्ड महिला से रिश्ते के क्या हैं चार फायदे
वो बराबरी के लेन देन में यकीन करती हैं
जी हां ये हो सकता है कि स्टेट फॉरवर्ड पार्टनर आपको ये जता दे कि उसने आपके लिए कितना किया है पर ये भी सच है कि सबके सामने स्वीकार करती है कि आपने उसके लिए या किया है। क्योंकि वो इस बराबरी के लेनदेन में पूरा विश्वास रखती हैं इसलिए आप जान जाते हैं कि आप जितना ज्यादा उनके लिए करेंगे उतना ही फेवर रिर्टन में आपको मिलेगा। तो उनके कमिटमेंट में कहीं कभी कमी नहीं आती है। इसलिए शुरूआत के दिनों में आपको बेशक कुछ उलझन हो पर बाद में आपका रिश्ता औश्र मजबूत और खुशनुमा होता जायेगा क्योंकि आप जो कुछ भी अपनी पार्टनर के लिए करेंगे वो उसे कभी नजरअंदाज नहीं करेंगी।
गलतियां बताने और मानने में नहीं कतराती
जब शुरू में वो आपके मुंह पर ये बतायेंगी कि आपने क्या गलत किया है तो बेशक आपको लग सकता है कि वो एक सनकी गर्लफ्रेंड हैं। लेकिन जब आप अपने दोस्तों को देखेंगे जो अपनी गर्लफ्रेंडस को मनाने के लिए आगे पीछे घूमते और उनकी खुशामद करते नजर आयेंगे कि उनकी पार्टनर बता दें कि ऐसा क्या हुआ कि वो खफा हो गयीं तो आप समझ सकेगे कि आप कितने सुकून में हैं। क्योंकि आपकी गर्लफ्रेंड बिना ड्रामे के सब सच बता देती है और उसे ठीक करवा लेती है। इतना ही नहीं वो फौरन अपनी गलती मान भी लेती हैं क्योंकि फिर वही बात वो इक्वल लेबल पर होने का दम रखती हैं। लिहाजा गलतफहमियों और फिजूल की रूठा रूठी की जगह आप सही आरग्यूमेंटस के साथ अपनी प्राब्लम्स हल कर लेते हैं जो एक बड़ी राहत होती है।
समझौता नहीं करतीं
हैरान है कि ये कैसी एडवांटेज है तो हम समझाते हैं। बेशक जब वो आपकी खतिर अपनी नापंसदीदा चीजों से समझौता नहीं करतीं तो आप को लगता है कि वो आपको दिल से नहीं चाहतीं। पर याद रखिए ये उनका आपके प्यार से इंकार नहीं उनकी पर्सनैलिटी है जो वो स्पष्टवादी होने के नाते आपको रिश्ते के शुरू में ही बता देंगी कि वो अपनी पसंद नापसंद से समझौता नहीं करेंगी। इसके बाद जब कभी आपके रिश्ते में बुरा दौर आयेगा जो कभी ना कभी हर रिश्ते में आता है तब आपको पता चलेगा कि वो कितनी सही हैं। जब आप को लगेगा कि अब वो आपको आसानी से छोड़ कर चली जायेंगी तब वो आपके साथ मजबूती से खड़ी रहेंगी क्योंकि वो समझौता नहीं करतीं। जो अपनी पसंद की चीजों को यूंही नहीं जाने देती वो अपने प्यार को कैसे जाने देगी। यानि ऐसी महिलायें होती हैं सबसे बड़ी ताकत।
अपना आप राज नहीं रखतीं
ऐसी साथी एक खुली किताब की तरह होती हैं जो अपने असली चेहरे को सामने लाने से कभी नहीं डरती हैं। वो आपको भी अपने आप में कुछ भी चेंज करने का हक नहीं देतीं जो शायद कुछ लोगों को लगे कि रूड है कि वो प्यार के लिए नहीं बदलीं। लेकिन ये उनकी सबसे बड़ी एडवांटेज है कि जो आपके लिए नहीं बदली वो किसी भी वजह से आपसे नहीं बदलेगी। बड़ी से बड़ी मुश्किल में वो आपके साथ खड़ी रहेंगी। अगर उन्होंने माना है कि उन्हें आप से प्यार है तो फिर ये सच उनकी ओर से कभी नहीं बदलेगा। हां ये जरूर है कि अगर आप बदल गए तो वो आपके पीछे नहीं आयेंगी क्योंकि वोस्ट्रेट फॉरवर्ड हैं ना झुकाती हैं ना झुकती हैं।