और इस एक फीचर ने इस एडल्ट डॉल को बना दिया रियल
होगा नया बदलाव कंपनी ने इस डॉल में कुछ खास बदलाव करने का मन बनाया है। ये बदलाव होंगे इस डॉल की बॉडी को गर्म करके। मतलब खास टेक्नीक से इस डॉल को इस्तेमाल करते समय इसकी बॉडी में गर्माहट लाई जाएगी। इसको लेकर इस रोबोट फर्म के मालिक मैक म्यूलेन बताते हैं कि इस तरह का चेंज लाने से ये रियल डॉल जैसा फील देंगी। ऐसा करके इसको इस्तेमाल करने वालों को रियल फील दिया जा सकेगा। ऐसी है ये नई टेक्नीक
इस टेक्नीक के बारे में बताया गया है कि डॉल की बॉडी को कुछ ऐसे हीट किया जाएगा कि इसको इस्तेमाल करने में लोगों को रियल फील होगा। दरअसल डॉल के अंदर एक तरह का हीटर फिट किया जाएगा। ये हीटर बॉडी के टम्प्रेचर के साथ खुद ही डॉल को गर्म कर देगा। इस हीटर के बारे में और बताया गया है कि ये एक तरह का इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट टाइप गैजेट है। ये एक ऐसी मशीन है, जो हीटर की गर्माहट को डॉल की बॉडी के जरूरी पार्ट्स तक पहुंचाएगी।
फर्म के मालिक म्यूलेन ने बताया कि शुरुआत में इस एडल्ट डॉल ने लोगों को खूब अट्रैक्ट किया। फिर कुछ समय बाद लोगों के मन से ये उतरने लगी। लोग का इसकी ओर अट्रैक्शन कम हो गया। ऐसे में कंपनी की चिंता का बढ़ना लाजमी था। तब इस डॉल में नया चेंज लाया गया। अब इस डॉल की बॉडी में गर्माहट लाकर इसको और भी रियल बनाया जाएगा।Weird News inextlive from Odd News Desk