अदनान सामी का नाम लेकर मायावती का तंज, पूछा 'पाक मुसलमानों को पनाह क्यों नहीं'
कानपुर। पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी को पहले भारत की नागरिकता व अब पद्मश्री दिए जाने के बाद शुरू विवाद जल्दी थमने के आसार नहीं दिख रहे हैं। पहले कांग्रेस व अब बीएसपी नेत्री मायावती ने अदनान सामी का नाम लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सामी का नाम लेते हुए सरकार से सीएए पर पुनर्विचार और उत्पीड़न के शिकार पाकिस्तानी मुसलमानों को भी सीएए के तहत देश में पनाह देने की बात कही है। वहीं सामी ने ट्रोलर्स के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
बीएसपी प्रमुख मायावती का ट्वीट
बीएसपी प्रमुख मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान समी को जब बीजेपी सरकार नागरिकता व पद्मश्री से भी सम्मानित कर सकती है तो फिर जुल्म-ज्यादती के शिकार पाकिस्तानी मुसलमानों को वहाँ के हिन्दू, सिख, ईसाई आदि की तरह यहाँ CAA के तहत पनाह क्यों नहीं दे सकती है? अतः केन्द्र CAA पर पुनर्विचार करे तो बेहतर होगा।'
पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान समी को जब बीजेपी सरकार नागरिकता व पद्मश्री से भी सम्मानित कर सकती है तो फिर जुल्म-ज्यादती के शिकार पाकिस्तानी मुसलमानों को वहाँ के हिन्दू, सिख, ईसाई आदि की तरह यहाँ CAA के तहत पनाह क्यों नहीं दे सकती है? अतः केन्द्र CAA पर पुनर्विचार करे तो बेहतर होगा
— Mayawati (@Mayawati)सामी ने ट्रोलर्स के खिलाफ मोर्चा खोला
Adnan Sami भी इस बात पर चुप नहीं हैं। वह भी उन्हें ऑनलाइन ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दे रहे हैं। जब कांग्रेसी नेता जयवीर शेरगिल ने अदनान को लेकर लिखा, 'मैजिक ऑफ चमचागिरी', तो इसका जवाब देते हुए अदनान ने कहा, 'ओ बच्चे, क्या आपने अपना दिमाग किलियरेंस सेल या सेकेंड हैंड स्टोर से लिया है? क्या बर्केले में यह पढ़ाया गया है कि एक बेटे को उसके पेरेंट्स के कामों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए या सजा देनी चाहिए? और आप वकील हैं? क्या आपने यह लॉ स्कूल में सीखा है? गुड लक!'#adnansami पर BJP से ३ प्रश्न
1.पाक के खिलाफ लड़ने वाला भारत का सिपाही घुसपैठिया,और पाक वायुसेना के अफसर के बेटे को सम्मान?
2.#पद्मश्री के लिए समाज में योगदान जरुरी है या सरकार का गुणगान?
3. क्या Padmashri के लिए नया मानदंड है “करो सरकार की चमचागिरी मिलेगा तुमको #Padmashri”? pic.twitter.com/kktjyC5hlr— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill)
2016 में मिली थी इंडिया की सिटिजनशिप
पद्म अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट के बाद अदनान ने 26 जनवरी को 'मेरे देश की धरती' गाने का नया वर्जन भी जारी किया। बता दें कि लंदन में जन्मे अदनान मूल रूप से पाकिस्तानी हैं पर 1 जनवरी, 2016 को उन्हें इंडियन सिटिजनशिप दी गई थी। उनके फादर पाकिस्तानी एयरफोर्स में पायलट थे फिर वह 14 देशों के राजदूत भी रहे, जिसके चलते कुछ लोग उन्हें पद्मश्री दिए जाने का विरोध कर रहे हैं।
Objection is to Policy of declaring Indian Soldier as foreigner & giving award to family of a Pak soldier.Good Day🙏 https://t.co/Tz8JxEqOur— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill)