The Night Manager: प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स के बाद इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 सुर्खियों में है। अवॉर्ड शो से पहले रिसेंटली इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनीज का अनाउंसमेंट हुआ है। इस साल इंडिया की वन एंड ओनली वेब सीरीज द नाइट मैनेजर दुनियाभर में सफलता का झंडा फहराने के लिए तैयार है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Emmy Awards 2024: एमी अवॉर्ड्स 2024 में हुई आदित्य रॉय कपूर की "द नाइट मैनेजर" की एंट्री, अब इन सीरीज के साथ होगा तगड़ा मुकाबला। प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स के बाद इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 सुर्खियों में है। अवॉर्ड शो से पहले रिसेंटली इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनीज का अनाउंसमेंट हुआ है। इस साल इंडिया की वन एंड ओनली वेब सीरीज द नाइट मैनेजर दुनियाभर में सफलता का झंडा फहराने के लिए तैयार है।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में हुई नॉमिनेट
14 कैटेगरी में द नाइट मैनेजर एक मात्र सीरीज है, जो एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई है। इसे बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। द बेस्ट ड्रामा की कैटेगरी में आदित्य रॉय कपूर की सीरीज के साथ फ्रांसीसी शो लेस गौटेस डी डियू, ऑस्ट्रेलिया की द न्यूज रीडर सीजन 2 और अर्जेंटीना की इओसी, एल एस्पिया एरेपेंटिडो सीजन 2 भी नॉमिनेटेड हैं।

Posted By: Anjali Yadav