थिएटर रिलीज के 10 महीने बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाएगी अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'The Kerala Story'
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। The Kerala Story OTT Release: बॅालिवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी ने थिएटर में धड़ल्ले से कमाई की है। 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने देशभर में 242 करोड़ का बिजनेस किया, वहीं दुनियाभर में 304 करोड़ कमाए। जिसके बाद अब 2023 की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी फिर से रिलीज होने वाली है, वो भी ओटीटी पर। जी हां, सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा।
View this post on Instagram A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)कब स्ट्रीम होगी फिल्म?
धर्मांतरण के मुद्दे पर बनी ये फिल्म को थिएटर में फैंस का काफी ज्यादा प्यार मिला। जिसके बाद मेकर्स ने 10 महीने बाद इसे ओटीटी पर स्ट्रीम करने के बारे में सोचा। बता दें कि अदा शर्मा स्टारर ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 16 फरवरी 2024 को स्ट्रीम होगी। इस अनाउंसमेंट के बाद से फिल्म के फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। तो अगर आपने इस कमाल की फिल्म को थिएटर में देकना मिस कर दिया है, तो उस इसे ओटीटी पर घर बैठे देख सकते हैं।
सच्ची घटना से इंस्पायर्ड इस फिल्म में लोगों को केरल का वो मंजर दिखाया गया जहां, 32000 लड़कियों को बहला-फुसलाकर इस्लामिक-लव जिहाद का शिकार बनाया गया। यही नहीं इसके बाद एक मिशन के तहत उन्हें आईएसआईएस की आतंकी गतिविधियों का भी हिस्सा बनाया गया। इस ट्रेलर के जरिए ऑडियंस को उन कॉलेज में पढ़ने वाली मासूम लड़कियों का दर्द महसूस करने का मौका मिला जिनका ब्रेन वाश करके उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया।