बॉलीवुड एक्‍ट्रेस गुल पनाग को अभी तक लोग एक अभिनेत्री के तौर पर ही ज्‍यादा जानते होंगे लेकिन हाल ही में उन्‍होंने एक और बड़ी उपलब्‍धि हासिल की है। प्‍लेन उड़ाने की शौकीन एक्‍ट्रेस गुल पनाग अब फॉर्मूला वन रेसिंग कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्‍वीरें भी शेयर की है। जिससे अब उनके फैंस उन्‍हें गुल पनाग बाहुबली के नाम से पुकार रहे हैं। ऐसे में आइए जानें उनके इस कारनामें के बारे में और उनसे जुड़ी और खास बातें...

स्काई ड्राइविंग भी करती:
बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं पाइलट, फिटनेस ट्रेनर भी मानी जाती हैं। इसके अलावा वह गुल पनाग बुलट और एसयूवी चलाती हैं। इतना ही नहीं वह स्काई ड्राइविंग भी करती हैं।

ट्वीटर एकाउंट पर भी शेयर:
गुल पनाग अक्सर ही अपने इन अनोखे शौकों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अपनी इस बड़ी उपलब्धि की तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट और ट्वीटर एकाउंट पर भी शेयर की हैं।


बार्सिलोना में कार ड्राइव की:

गुल पनाग बाहुबली ने हाल ही में बार्सिलोना में कार ड्राइव की है। उन्होंने रेसिंग ट्रैक पर M4Electro Mahindra रेसिंग फॉमूर्ला ई-कार को ड्राइव किया। इस दौरान फेलिक्स रोजेनक्विस्ट ड्राइविंग में उनके गाइडर रहे।

महिंद्रा की ई2ओ की मालकिन:
गुल पनाग को कारों का बेहद शौक है। कम ही लोगों को पता होगा कि गुल पनाग महिंद्रा की ई2ओ की मालकिन भी हैं। जिसकी एक्सशोरूम दिल्ली में कीमत 7.40लाख से 11.21 लाख रुपये है।

शुरुआत बतौर मॉडल की:
गुल पनाग ने शुरुआत बतौर मॉडल से की थी। इसके बाद उन्होंने मिस फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया। उन्होंने साल 1999 में मिस इंडिया और मिस ब्यूटीफुल का खिताब अपने नाम किया।  

ये हिंदी फिल्में शामिल:
गुल पनाग ने हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। वहीं बॉलीवुड फिल्मों में धूप, मनोरमा, सिक्स फीट अंडर, हैलो और स्ट्रैट, टर्निंग 30, अब तक छप्पन जैसी फिल्में शामिल हैं।

 Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra