कैंसर के डर से अब एक्ट्रेस एंजलिना जॉली ने ovaries भी निकलवायी
कैंसर होने का 50 फीसदी खतरा
अपने ऑपरेशन का खुलासा खुद एंजलिना ने अपने एक लेख में किया है. एंजलिना ने बताया कि वो अपनी ओवरीज और फैलोपियन ट्यूब्स निकलवाने के लिए काफी समय से सोच रही थी. इसके लिये उन्होंने बतौर डॉक्टर से डिस्कशन भी किया था. तभी अभी हाल ही में उनके डॉक्टर ने दो हफ्ते पहले उन्हें फोन करके इस सर्जरी को जल्द से जल्द कराने के लिए कहा. एंजलिना ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर होने का 87 और ओवरी कैंसर होने का 50 फीसदी खतरा था.अपने इस ऑपरेशन के बाद एंजलिना ने कहा कि अब उन्हें कम से कम कैंसर का खतरा तो नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैनें जो कुछ भी किया अपने बच्चों के लिये किया. उन्ाका मानना है कि कल भविष्य में मेरे बच्चे ये नहीं कहेंगे कि मेरी मां की मौत कैंसर से हुयी है, जैसे कि आज मैं कहती हूं.
मां और नानी की मौत भी कैंसर से
हां अब इस ऑपरेशन के बाद से एक्ट्रेस एंजलिना अब कभी मां नहीं बन पायेंगी. हालांकि एंजलिना को 6 बच्चे हैं. जिससे साफ है कि उन्होंने भविष्य बच्चों को देखते हुये ये ऑपरेशन करवाया है. एंजलिना का कहना है कि मां और नानी की मौत भी ओवरी कैंसर से हुई थी और इस बात की आशंका थी कि उन्हें भी ये जेनेटिक समस्या हो सकती है. जिसके बाद उन्होंने पिछले साल सर्जरी कराई है और इसमें उन्होंने अपने दोनों स्तनों को मस्टेक्टॉमी सर्जरी के जरिए निकलवा दिया. एंजलिना की मां ने करीब एक दशक तक कैंसर से लड़ाई की और 56 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.