'उरी' के बाद विकी कौशल एक बार फिर देश भक्त बनेंगे, इस फ्रीडम फाइटर की बायोपिक में दिखेंगे
कानपुर। विकी कौशल ने 'उरी' में एक देश भक्त आर्मीमैन की भूमिका निभाई थी जो ऑडियंस को खूब पसंद आई थी। वहीं अब वो एक बार फिर देश भक्त बनने को तैयार हैं। दरअसल विकी ने एक फ्रीडम फाइटर की बायोपिक फिल्म के लिए हां कह दी है। एक्टर की इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक विकी फ्रीडम फाइटर उधम सिंह की बायोपिक करने को तैयार हो गए हैं जिसका निर्देशन सूजीत सरकार करेंगे। वहीं फिल्म के प्रोडक्शन का काम राॅनी लहरी करेंगे। फिल्म की शूटिंग को लेकर खबर है कि ये अगले महीने से ही शुरु कर दी जाएगी। हालांकि इसकी रिलीज 2020 तक होने की बात सामने आई है।
उधम सिंह भारत के ऐसे स्वंतत्रता संग्राम सेनानी और क्रांतिकारी रहे हैं जिन्होंने 1940 में हुए नरसंहार का बदला लेने के लिए ब्रिटिश भारत के पंजाब के फाॅर्मर उपराज्यपाल माइकल ओ डायर को मारा था। वहीं डायरेक्टर सूजीत ने विकी को लेकर कहा, 'अगर आप विकी का ट्रैक रिकाॅर्ड देखेंगे तो पता लगेगा कि इन्होंने अपने किरयर में कई बड़े और रिस्की स्टेप्स लिए हैं। मैं ऐसे ही किसी एक्टर के इंतजार में था जो अपने किरदार को पूरे दिल से निभा कर उसमें जान फूंक दे। वो एक पंजाबी परिवार से हैं और ये कहानी भी एक पंजाबी परिवार से आए फ्रीडम फाइटर की है। दोनों में कई समानताएं हैं। विकी हमारी फिल्म के लिए खरा सोना साबित हो सकते हैं।'
करण जौहर की मेगास्टारर 'तख्त' में विक्की कौशल ने विलेन का रोल मिलने पर तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात
Surgical Strike 2: सीमा पार आतंकवाद पर प्रहार करती 5 बॉलीवुड फिल्में