वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में मुख्य आरोपी मप्र के इंदौर से गिरफ्तार
इंदौर ( पीटीआई)। इंदौर पुलिस ने टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की कथित आत्महत्या के मामले में मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार किया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि आरोपी जिस मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहा था, उसे भी बुधवार को गिरफ्तार करने के बाद जब्त कर लिया गया। इससे पहले इंदौर के पुलिस आयुक्त ने ठक्कर (29) को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा के बारे में जानकारी देने वाले पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी। दंपति के नाम से लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।
राहुल पर गंभीर आरोप
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के साईबाग कॉलोनी में रविवार को ठक्कर अपने घर में पंखे से लटकी मिली थी। अधिकारियों ने पहले कहा था कि घटनास्थल से पांच पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें ठक्कर ने राहुल नवलानी को परेशान करने के लिए नामजद किया था। तेजाजी नगर थाना प्रभारी आर डी कंवा ने पीटीआई को बताया, "पुलिस दल दंपति की तलाश कर रहे थे और ऐसी ही एक टीम बुधवार को राहुल नवलानी को गिरफ्तार करने में सफल रही।" अधिकारी ने कहा, "राहुल इंदौर से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इससे पहले कि वह ऐसा कर पाता, उसे पकड़ लिया गया।" उन्होंने कहा कि मामले की जांच के दौरान उठे संदेह को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पत्नी को भी पकड़ा गया है, कंवा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
राज्य के गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के पास से जब्त किए गए गैजेट्स से डेटा हासिल कर रही है। उन्होंने कहा कि आंकड़ों का विश्लेषण किया जाएगा और तदनुसार मामले में कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि एक्ट्रेस के परिवार के सदस्यों ने पहले आरोप लगाया था कि नवलानी उसे परेशान कर रहा था। पुलिस ने कहा कि नवलानी और उनकी पत्नी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।