लोन न चुका पाने की वजह से सीज हुई Rajpal Yadav की प्रॉपर्टी
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Rajpal Yadav Property Sealed: लोन नहीं चुकाया तो सीज हुई एक्टर राजपाल यादव की प्रॉपर्टी। जी हां, इस वक्त बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव सुर्खियों में छाए हुए हैं, लेकिन किसी फिल्म की वजह से नहीं। संडे को बैंक ने एक्टर की करोड़ों की प्रॉपर्टी सीज कर दी है। दरअसल, राजपाल यादव ने साल 2012 में फिल्म "अता पता लापता" बनाने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 3 करोड़ का लोन लिया था। बता दें कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। वहीं अब धीरे-धीरे टाइम के साथ ये 3 करोड़ का लोन 11 करोड़ हो चुका है।
View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)गारंटी के तौर पर रखी थी प्रॉपर्टी
इस लोन को समय के साथ 4 गुना तक बढ़ता देखा जा सकता है। जिसे न चुका पाने की वजह से संडे को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बांद्रा ब्रांच के आफिसरों ने एक्टर की उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित प्रॉपर्टी सील कर दी, जो उन्होंने गारंटी के तौर पर रखी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफिसरों ने गोपनीय तरीके से ये कार्यवाही की और पूरी प्रॉपर्टी सील कर दी है और राजपाल यादव की प्रॉपर्टी में बैंक ने अपना बोर्ड लगा दिया है। बोर्ड में लिखा गया है कि ये संपत्ति अब से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की है, इसे न तो खरीदा जा सकता है न ही बेचा।