धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के एक मामले में स्थानीय कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. यह मामला साल 2012 में रिलीज हिदी फिल्म 'खिलाड़ी 786' से जुड़ा है.

786 का किया था अपमान
शिकायतकर्ता नसीम बानो के वकील अविनाश कुमार दुबे के मुताबिक फिल्म के एक दृश्य में अक्षय कुमार को '786' की प्रतिकृति पर ठप्पा मारते हुए दिखाया गया है. समुदाय विशेष में इसे पवित्र माना जाता है. हालांकि शिकायत पर सुनवाई करते हुए अंधेरी स्थित कोर्ट के मजिस्ट्रेट आरके क्षीरसागर ने कहा कि अभिनेता को सीधे समन जारी या अन्य कार्रवाई करने की बजाय इस मामले को संबंधित थाने के पास जांच के लिए भेज दिया जाना चाहिए.
जानें क्या है मामला
दरअसल यह मामला 2 साल पहले का है, जब अक्षय कुमार की फिल्म 'खिलाड़ी 786' रिलीज हुई थी. इस मूवी में अक्षय कुमार ने एक सीन में 786 नंबर को लात मारते हुये दिखाया गया है. जोकि मुस्लिमों का पवित्र धार्मिक नंबर माना जाता है. हालांकि उस दौरान भी मुस्लिम संगठनों ने इस मसले पर विरोध दर्ज कराया था. सभी मुस्लिम संगठनों ने अक्षय कुमार से माफी मांगने की बात कही थी, लेकिन अक्षय ने उनकी यह बात मानने से इंकार कर दिया था. फिलहाल अब 2 साल बाद कोर्ट ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. कोर्ट ने जुहू पुलिस को जांच के निर्देश देते हुये फरवरी मक जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है. कोर्ट ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है, इस पूरे मसले पर अक्षय पर धार्मिक भावना भड़काने के मामले के अंतर्गत जांच होगी.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari