आमिर ने किया गांव गोद लेने की खबर का खंडन, कर रहे हैं 120 गांवों की मदद
ऐसे किया खंडन
इससे जुड़ी खबरों की मानें तो एक्टर आमिर खान के ऑफिस ने इस तरह की किसी भी खबर का पूरी तरह से खंडन किया है। उन्होंने कहा कि ऑफिस की ओर से भी ऐसा कुछ नहीं कहा गया है कि आमिर ने किसी सूखा प्रभावित गांव को गोद लिया है। ऑफिस की ओर से कहा गया है कि हां, ये बात बिल्कुल सच है कि आमिर अपने एनजीओ 'पानी फाउंडेशन' के साथ मिलकर महाराष्ट्र के लगभग 120 गांवों की मदद कर रहे हैं।
फिलहाल यहां बिजी हैं आमिर
गौरतलब है कि आमिर जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' में नजर आने वाले हैं। इस बार फिल्म में उनका किरदार हर बार से जरा हटके होगा। वह फिल्म में एक पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं। फिलहाल आमिर बिजी हैं फिल्म के शूट को पूरा करने में। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी।
आमिर की तरह ये भी बढ़े आगे
याद दिला दें कि सूखा प्रभावित गांवों की मदद करने के क्रम में आमिर खान का प्रयास फिलहाल जारी है। इसके लिए वह अपनी एनजीओ के साथ मिलकर कुल 120 गांवों के लोगों की मदद कर रहे हैं। बताते चलें कि आमिर की तरह ही एक्टर अक्षय कुमार भी इस राह पर निकल चुके हैं। पानी की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए उन्होंने 50 लाख रुपये डोनेट किए हैं।