बॉलीवुड स्‍टार आमिर खान ने फिलहाल उन सभी खबरों का खंडन किया है जिसमें ये बात कही गई थी कि उन्‍होंने महाराष्‍ट्र के दो सूखा प्रभावित गांवों को गोद लिया है। इस बारे में उनका कहना है कि उन्‍होंने सूखा प्रभावित किसी भी गांव को गोद नहीं लिया है और न ही ऐसा करने का उनका कोई प्‍लान है।

ऐसे किया खंडन
इससे जुड़ी खबरों की मानें तो एक्टर आमिर खान के ऑफिस ने इस तरह की किसी भी खबर का पूरी तरह से खंडन किया है। उन्होंने कहा कि ऑफिस की ओर से भी ऐसा कुछ नहीं कहा गया है कि आमिर ने किसी सूखा प्रभावित गांव को गोद लिया है। ऑफिस की ओर से कहा गया है कि हां, ये बात बिल्कुल सच है कि आमिर अपने एनजीओ 'पानी फाउंडेशन' के साथ मिलकर महाराष्ट्र के लगभग 120 गांवों की मदद कर रहे हैं।
फिलहाल यहां बिजी हैं आमिर
गौरतलब है कि आमिर जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' में नजर आने वाले हैं। इस बार फिल्म में उनका किरदार हर बार से जरा हटके होगा। वह फिल्म में एक पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं। फिलहाल आमिर बिजी हैं फिल्म के शूट को पूरा करने में। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी।
आमिर की तरह ये भी बढ़े आगे
याद दिला दें कि सूखा प्रभावित गांवों की मदद करने के क्रम में आमिर खान का प्रयास फिलहाल जारी है। इसके लिए वह अपनी एनजीओ के साथ मिलकर कुल 120 गांवों के लोगों की मदद कर रहे हैं। बताते चलें कि आमिर की तरह ही एक्टर अक्षय कुमार भी इस राह पर निकल चुके हैं। पानी की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए उन्होंने 50 लाख रुपये डोनेट किए हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma