बुजुर्गों को पेंशन का लाभ देने के मामले में भारत का दुनिया में सबसे फिसड्डी देश है। दुनिया भर में बुजुर्गों को रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले लाभ को लेकर एक शोध में यह खुलासा हुआ है। अपने नागरिकों को रिटायरमेंट का लाभ देने वाले 34 देशों में भारत दूसरे अंतिम स्थान पर है।


मुंबई (पीटीआई)। द मेलबर्न मर्सर ग्लोबल पेंशन इंडेक्स ने खुलासा किया है कि बढ़ती उम्र के लोगों को रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा देना और अर्थव्यवस्था में संतुलन बनाए रखना दुनियाभर के देशों में कानून निर्माताओं के लिए एक चुनौती बनता जा रहा है। शोध में कहा गया है कि इस मामले में भले ही भारत का स्थान सबसे नीचे है लेकिन वह अपनी बुजुर्ग हो रही जनसंख्या को वित्तीय सुरक्षा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। 34 देशों में भारत जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको और अर्जेंटीना के साथ ग्रुप डी में शामिल है। ये ऐसे देश हैं जहां बुजुर्ग नागरिकों को सबसे कम वित्तीय सुरक्षा दी जा रही है।नीदरलैंड में बुजुर्गों की कद्र सबसे ज्यादा
स्टडी में 34 देशों की पेंशन सिस्टम को 40 से ज्यादा अलग-अलग कसौटियों पर परखा गया। अध्ययन में यह बात सामने आई कि दुनिया में नीदरलैंड और डेनमार्क ऐसे देश हैं जहां की पेंशन स्कीम ए ग्रेड की है। नीदरलैंड का स्कोर 80.3 और डेनमार्क का 80.2 रहा। इन दोनों ही देशों में रिटायरमेंट के बाद बुजुर्गों को बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं। जर्मनी और फ्रांस में भी बढ़ती उम्र के लोगों के लिए रिटायरमेंट के बाद अच्छी सुविधाएं हैं। इस मामले में जर्मनी का स्कोर 79.9 और फ्रांस का 79.5 रहा। वहीं दुनिया में सबसे खराब हालात मेक्सिको का इसके बाद भारत का है। मेक्सिको का स्कोर 37.3 और भारत का 38.7 रहा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh