हार्वर्ड ऑक्सफ़ोर्ड कोलंबिया और येल यूनिवर्सिटी समेत दुनिया भर के कई चर्चित विश्वविद्यालयों के शिक्षकों ने जेएनयू के शिक्षकों और छात्रों के समर्थन में सामने आए हैं।
इन विश्वविद्यालयों के 455 प्रोफ़ेसरों और अन्य शिक्षाविदों ने एक बयान में जेएनयू में पुलिस कार्रवाई को ग़ैरक़ानूनी बताया है। इनमें से कई जेएनयू के पूर्व छात्र हैं।ग़ौरतलब है कि जेएनयू में 9 फ़रवरी को हुए एक कार्यक्रम से विवाद शुरु हुआ है। भारतीय संसद पर हमलों के दोष में फांसी पर चढ़ाए गए अफ़ज़ल गुरू की याद में मनाए गए इस समारोह में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगे थे।भारत के भी चालीस से ज़्यादा विश्वविद्यालयों ने जेएनयू को समर्थन दिया है और देशभर में कई जगह विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए हैं।भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक विवादित बयान में कहा था कि जेएनयू में हुए विवाद के पीछे पाकिस्तानी चरमपंथी हाफ़िज़ सईद है।हाफ़िज़ सईद ने एक बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन किया है।
Posted By: Satyendra Kumar Singh