अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की मूवी 'गुरू' को 12 साल पहले मिले थे इतने स्क्रीन, इतना था बजट
कानपुर। अभिषेक-ऐश्वर्या की हिट फिल्म 'गुरू' आज ही के दिन 12 जनवरी, 2019 को रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज के बाद कपल ने रियल लाइफ में भी शादी कर ली थी। आज कल की फिल्मोंं के मुकाबले उस वक्त मूवीज को कम ही स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाता था। दरअसल आज के मुकाबले में उस वक्त मल्टीप्लेक्स बहुत कम हुआ करते थे तो फिल्मों को ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज कर पाना पॉसिबल नहीं होता था। आज के फिल्मी दौर में जहां 'सिंबा' को 4000 स्क्रीन्स और 'जीरो' को 4450 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। वहीं 12 साल पहले 'गुरु' को सिर्फ 650 स्क्रीन्स ही मिले थे।
'गुरु' की रिलीज के वक्त फिल्मों के बजट इतने ज्यादा नहीं हुआ करते थे जितना की अब होते हैं। अब तो फिल्मों को सिर्फ बनने में ही 100 करोड़ रुपये की लागत आ जाती है। वहीं 'गुरु' के बजट की बात करें तो इसकी कुल लागत 22 करोड़ रुपये रही। वहीं हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो', '2.0' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का बजट 100 करोड़ से ज्यादा रहा था। 'गुरु' के टाइम पर किसी भी फिल्म के लिए बाॅक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना बड़ी बात होती थी। वहीं बीतेे साल की ही बात करलें तो करीब 13 फिल्में 100 करोड़ कल्ब में शामिल हुई थीं।