राजनीतिक संकट खत्म यमीन बने मालदीव के नए राष्ट्रपति
खतरा टलामालदीव के छठे राष्ट्रपति के रूप में रविवार को यमीन अब्दूल गयूम के शपथ लेने के बाद पिछले दो वर्षो से इस देश में जारी राजनीतिक संकट का दौर समाप्त हो गया. संकट के चलते मालदीव के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया था.तानाशाह का भाईदेश पर 30 साल तक शासन करने वाले पूर्व तानाशाह ममून अब्दुल गयूम के सौतेले भाई यमीन को संसद के विशेष सत्र में चीफ जस्टिस अहमद फैज ने पद की शपथ दिलाई. इस मौके पर उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई. इसके अलावा मुहम्म्द जमील को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई. 54 वर्षीय अर्थशास्त्री यमीन प्रोग्रेसिव पार्टी आफ मालदीव के उम्मीदवार थे. पुराने को पीछे छोडा़
उन्होंने शनिवार को दूसरे दौर के हुए चुनाव में अप्रत्याशित रूप से 51.39 फीसद वोट हासिल कर विपक्ष के नेता और पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद नशीद को पराजित किया. पहले दौर में आगे रहने वाले मालदीवियन डेमोकेट्रिक पार्टी के उम्मीदवार नशीद को इसमें 48.61 फीसद वोट हासिल हुए.पहला भाषण
राष्ट्रपति यमीन ने अपने पहले भाषण में कहा कि वह मालदीव को सबसे सुरक्षित और क्षेत्र का सबसे विकसित देश बनाएंगे. क्षेत्र के पड़ोसी देशों के साथ अच्छा संबंध बनाए रखेंगे. इससे पूर्व चुनाव आयोग ने शनिवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर के नतीजों की औपचारिक घोषणा में यमीन के राष्ट्रपति निर्वाचित होने की पुष्टि की. चुनाव जीतने के बाद यमीन ने कहा कि देश को विपक्ष करेगा सहयोगस्थिरता की जरूरत है और आशा है कि विपक्ष इसमें सहयोग करेगा. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादे के अनुरूप देश की कमजोर अर्थव्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि वह आधा वेतन ही लेंगे. साथ ही यह भी कहा कि यदि उनके सुरक्षा कर्मी इजाजत देंगे तो वह अपने घर में रहना पसंद करेंगे. गौरतलब है कि मालदीव की अर्थव्यवस्था बड़े पैमाने पर पर्यटन पर निर्भर करती है लेकिन राजनीतिक संकट के चलते इस पर प्रतिकूल असर पड़ा है.