टेनिस हिस्ट्री में अब तक सिर्फ दस प्लेयर्स ने ही 30 की उम्र पार करने के बाद कोई ग्रैंडस्लेम जीतने का करिश्मा किया है लेकिन जल्द ही यह संख्या दस से बढक़र 11 हो सकती है क्योंकि स्विस टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने 2012 और उससे भी आगे अपने टेनिस का सफर जारी रखने का फैसला किया है.


दरअसल दुनिया के मौजूदा नंबर तीन स्टार फेडरर ने सोमवार को ही अपना 30वां बर्थ डे मनाया और अब उनका इरादा एक और ग्र्रैंडस्लैम जीतकर पीट सैम्प्रास के 16 ग्र्रैंडस्लैम टाइटल्स के रिकॉर्ड को पीछे छोडऩे का है. फेडरर इस समय 16 ग्रैंडस्लेम टाइटल्स के साथ सैम्प्रास की बराबरी पर हैं. 30 का पड़ाव पार करने के बाद ग्र्रैंडस्लैम जीतने का सबसे लेटेस्ट करिश्मा आंद्रे आगासी ने किया था, जिन्होंने 2003 में 32 साल की उम्र में आस्ट्रेलियन ओपेन का टाइटल जीता था. इसी तरह पीट सैम्प्रास ने 2002 में अपना पांचवां यूएस ओपेन टाइटल 31 साल की उम्र में जीता था. राह नहीं आसां


दुनिया के अन्य गेम्स की बात करें तो गोल्फ में ज्यादातर गोल्फर 30 की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करते हैं. वहीं क्रिकेट में भी कई क्रिकेटर्स ने इस एजग्र्रुप में टेस्ट और वनडे मैचों में डेब्यू किया, लेकिन टेनिस का मामला थोड़ा हटकर है. यहां 30 की उम्र को करियर का ढलान माना जाता है. 11 ग्र्रैंडस्लैम जीतने वाले ब्योन बोर्ग ने महज 25 साल की उम्र में ही टेनिस को अलविदा कह दिया था, जबकि जॉन मैक्नेरो, इवान लेंडल, बोरिस बेकर और स्टीफेन एडबर्ग जैसे प्लेयर इस दहलीज को पार करने के बाद एक भी मेजर इवेंट नहीं जीत सके.

Achievements कर रहे इंतजार उम्र का 30वां पड़ाव पार करने के बावजूद फेडरर में अभी भी गजब की फुर्ती है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि 2003 में पहला ग्र्रैंडस्लैम जीतने के बाद उन्होंने हर साल ग्र्रैैंड स्लैम जीता है. अगर फेडरर अगले महीने यूएस ओपेन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाते हैं तो यह लगातार 30वां मौका होगा, जब वह ग्र्रैंडस्लैम के अंतिम-8 में पहुंचेंगे. दस साल के करियर में फेडरर ने एक भी मेजर टूर्नामेंट मिस नहीं किया. इसके अलावा फेडरर ने करियर के दौरान अब तक 965 प्रोफेशनल मैचेस में पार्टिसिपेट किया है और वह 1000वें लैंडमार्क के काफी करीब हैं. उनसे आगे पीट सैम्प्रास हैं, जिन्होंने 984 प्रोफेशनल मैच खेले हैैं. वहीं सबसे ज्यादा प्रोफेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड जिमी कोनोर्स के पास है, जिन्हें 1519 मैचों में पार्टिसिपेट किया.

Posted By: Kushal Mishra