साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। डिविलियर्स मौजूदा आर्इपीएल सीजन में आरसीबी की तरफ से खेलते नजर आए थे।

सोशल मीडिया पर किया रिटायरमेंट का एलान
प्रिटोरिया (पीटीआई)। साउथ अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बुधवार को अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डिविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी फाॅर्मेट में खेलते नजर नहीं आएंगे। 34 साल के डिविलियर्स अपनी अनोखी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे। बुधवार को उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर रिटायरमेंट का फैसला सुनाया। डिविलियर्स ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'अब समय आ गया है कि मुझे क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए। यह अंत समय है। मेरा अब आगे ओवरसीज में खेलने का कोई प्लाॅन नहीं है। हालांकि इस दिग्गज खिलाड़ी ने साफ कर दिया कि, वह अभी घरेलू मैचों में खेलते नजर आएंगे।

I’ve made a big decision today pic.twitter.com/In0jyquPOK

— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) 23 May 2018

टीम में मेरी जगह आए कोई दूसरा खिलाड़ी
एबी डिविलियर्स की गिनती क्रिकेट जगत के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में होती है। वह अपनी तूफानी पारी के लिए जाने जाते थे। क्रिकेट से अलविदा लेते हुए डिविलियर्स ने यह भी कहा, 'समय आ गया कि मेरी जगह कोई दूसरा खिलाड़ी टीम में आए। मेरा वक्त पूरा हो गया अब मैं काफी थक भी गया हूं। यह निर्णय लेना थोड़ा मुश्किल था। मैं काफी समय से इस बारे में विचार कर रहा था। मैं चाहता था कि, जब भी मैं रिटायर हूं तब मेरे बल्ले से रन निकल रहे हों।' आपको बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन में डिविलियर्स  ने 6 हाॅफसेंचुरी के साथ 480 रन बनाए हैं, हालांकि उनकी टीम आरसीबी टूर्नामेंट में प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई।  
डिविलियर्स के नाम दर्ज़ है ये विश्व रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड भी ए बी डिविलियर्स के नाम ही है। ये कमाल उन्होंने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 31 गेंदों में शतक लगाकर किया था। डीविलियर्स ने कोरी एंडरसन के 36 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर ये रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 16 छक्कों और 9 चौके की मदद से वनडे का यह कीर्तिमान बनाया। उन्होंने इस मैच में कुल 149 रन बनाए थे।
जादुई कैच पकड़ने के लिए हवा में उड़ गए डिविलियर्स, जमीन से कई फुट ऊपर लपकी गेंद

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari