क्रिकेट ही नहीं इश्क-मोहब्बत में भी विराट से दो कदम आगे रहे हैं एबी डिविलियर्स
ये है संन्यास लेने की असल वजह
कानपुर। अब्राहिम बेंजामिन डिविलियर्स यानी एबी डिविलियर्स, क्रिकेट जगत का वो सितारा जिसे अपने देश में ही नहीं विदेश में भी खूब प्यार मिला। खासतौर से डिविलियर्स ने जब से आईपीएल खेलना शुरु किया था, भारत में उनकी फैन फाॅलोइंग तेजी से बढ़ी। अब जब इस धुरंधर खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया तो लाखों फैंस का दिल टूट गया। हर किसी के मन में एक ही सवाल उठा कि डिविलियर्स इतनी जल्दी क्रिकेट से दूर क्यों जा रहे। हालांकि इस अफ्रीकी खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साफ कह दिया, कि अब वो थक चुके हैं। एबी को प्यार सिर्फ इसलिए नहीं मिला कि वो अच्छे खिलाड़ी थे, बल्कि उनका खेलने का जो तरीका था वो सबसे जुदा था। वह मैदान पर चारों दिशाओं में शाॅट मार सकते थे, इसी वजह से उन्हें मिस्टर 360 नाम दिया गया। यह उपाधि सचिन से लेकर कोहली तक किसी को नहीं मिली।
एबी के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकाॅर्ड दर्ज हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डाटा पर नजर डालें तो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनाने वाले डिविलियर्स ही हैं। यह रिकाॅर्ड अभी तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है। वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से टेस्ट में फाॅस्टेस्ट सेंचुरी और टी-20 में सबसे तेज पचासा लगाने का कारनामा डिविलियर्स ने ही किया है। 2004 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले डिविलियर्स ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी टीम में इंट्री मारी। कई सालों तक विकेटकीपिंग करने के बाद अभी कुछ साल पहले उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी पर ध्यान दिया और मध्यक्रम के उपयोगी बल्लेबाज बन गए।
माॅडर्न क्रिकेट में विराट कोहली को भले ही दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। मगर कई रिकाॅर्ड ऐसे हैं जहां डिविलियर्स दो कदम आगे हैं। क्रिइन्फो के डेटा के मुताबिक, वनडे में 5 हजार से ज्यादा रन बनाने के बाद सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट 101.09 एबी का ही है। कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, उनका स्ट्राइक रेट 92.14 ही है। डिविलियर्स को तूफानी पारी खेलने के लिए जाना जाता था। इसका सबूत हैं ये रिकाॅर्ड, आंकड़ों पर नजर डालें तो वनडे में 25 ओवर के बाद क्रीज पर आकर सबसे ज्यादा 5 शतक डिविलियर्स ने ही लगाए हैं, विराट 2 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं।