जब बल्ला चलाना भूल गए एबी डिविलियर्स, 50 ओवर में बनाए थे सिर्फ 43 रन
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। मिस्टर 360 नाम से मशहूर पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आज अपना 39वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। डिविलियर्स को वैसे तो एक तूफानी बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है मगर साल 2015 में भारत के खिलाफ उन्होंने करियर की सबसे धीमी टेस्ट पारी खेली थी। तब एबीडी ने 50 ओवर में मात्र 43 रन बनाए थे। यह मैच दिल्ली के कोटला मैदान में खेला गया था और अंतिम पारी में प्रोटीज को 481 रन का टारगेट मिला। जाहिर है यह लक्ष्य हासिल होने वाला नहीं था, ऐसे में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पूरी कोशिश की मैच को ड्रॉ कराया जाए। डिविलियर्स 354 मिनट तक मैदान में टिके रहे। लेकिन अंत में अश्विन ने जब एबीडी को चलता किया तो विकेटों की झड़ी लग गई और अफ्रीका ये मुकाबला 337 रनों से हार गया और डिविलियर्स सबसे धीमी टेस्ट पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए।
धीमी पारी खेली तो लगाया सबसे तेज शतक भी
एक तरफ जहां डिविलियर्स ने टेस्ट में सबसे धीमी पारी खेली वहीं इस बल्लेबाज के नाम सबसे तेजतर्रार पारी खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। जोहंसबर्ग के मैदान में इस बल्लेबाज ने ऐसी विस्फोटक बल्लेबाजी की, कि पांच ओवर में शतक बना दिया। यह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी का भी रिकॉर्ड है। 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ डिविलियर्स ने मैदान में छक्कों की बारिश कर दी थी। इस दौरान उन्होंने 31 गेंदों में सैकड़ा जड़ दिया। वनडे इतिहास की यह अभी तक की सबसे तेज सेंचुरी है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरे डिविलियर्स ने किसी भी कैरेबिाई गेंदबाज को नहीं बख्शा। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरु कर दी थी। डिविलियर्स की तूफानी पारी का आलम यह था कि उन्हें अर्धशतक तक पहुंचने में सिर्फ 19 मिनट लगे। साउथ अफ्रीका के इस धाकड़ बल्लेबाज ने यह हाॅफसेंचुरी सिर्फ 16 गेंदों में बनाई थी। 40 मिनट में लगाया शतक
डिविलियर्स उस दिन बड़ी पारी खेलने के मूड से आए थे। अर्धशतक लगाने के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी रफ्तार और बढ़ा दी। उन्हें शतक बनाने में कुल 40 मिनट लगे। आउट होने से पहले डिविलियर्स 44 गेंदों में 149 रन बना गए थे। इस पारी में उन्होंने 16 छक्के मारे। वनडे पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए ये सबसे ज्यादा छक्के हैं।