आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हुए हमले की जांच के लिए विशेष जांच दल एसआईटी की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हुए हमले को लेकर आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसके साथ ही सौरभ ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) की मांग की है। इससे पहले बुधवार को भाजपा युवा विंग के सदस्यों ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर उनके बयान के विरोध में यहां दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर संपत्ति में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने घटना के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। सौरभ भारद्वाज ने अधिवक्ता भरत गुप्ता के माध्यम से अपनी याचिका में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर हमला और तोड़फोड़ दिल्ली पुलिस की मौन मिलीभगत से की गई थी।लोकतंत्र पर हुआ है हमला


याचिका में विधायक ने कहा कि हालांकि वह शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करने के अधिकार का पूरा समर्थन करते हैं। भले ही वो विरोध दिल्ली सरकार के खिलाफ क्यों न हो लेकिन इस प्रकार की हिंसा की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और न ही इसे माफ किया जाना चाहिए। यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है।केजरीवाल को मारने की कोशिश की गयी

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह केजरीवाल को मारने की साजिश है क्योंकि बीजेपी चुनावों में आम आदमी पार्टी को हराने में असमर्थ थी। वहीं भाजपा ने आप पर फिल्म की कहानी को बदलने का आरोप लगाया था और कहा कि कश्मीरी पंडितों का मजाक करने वाले केजरीवाल के बयान के बाद अब वह जनता के गुस्से के बाद पीड़ित कार्ड खेल रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में 70 लोगों को हिरासत में लिया है।

Posted By: Kanpur Desk