मुश्किल दौर में आमिर खान ने बढ़ाया स्क्रिप्ट राइटर्स का हौंसला
मुंबई (आईएएनएस)। सुपरस्टार आमिर खान ने लॉकडाउन और कोरोना वायरस की समस्याओं के बीच फिल्म स्क्रिप्ट लेखकों को मोटिवेट करते हुए कहा है कि जब दुनिया COVID-19 महामारी के साथ लड़ाई में लगी है वे अपना हौंसला ना खोयें।
एक अवॉर्ड के समय कही अपनी बातआमिर ने ये सलाह "सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट कॉन्टेस्ट" के सेकेंड सीजन के विनर्स के बारे में बताते हुए दी है। आमिर ने , निर्देशक राजकुमार हिरानी, और राइटर्स अंजुम राजाबली और जूही चतुर्वेदी के साथ डिजिटली विनर्स के नाम अनाउंस किए हैं। अनाउंसमेंट के वीडियो में, आमिर ने खेद व्यक्त किया कि पुरस्कार लॉकडाउन के कारण किसी कार्यक्रम में नहीं दिए जा सकते थे।हारने वाले निराश ना होंउन्होंने यह भी कहा कि, "जो लोग टॉप फाइव में नहीं आए, उन्हें परेशान नहीं किया होना चाहिए। बल्कि स्क्रिप्ट राइटर, अधिक उत्साह के साथ लिखना जारी रखें, खास तौर से इस दौर में। हर फिल्म निर्माता को एक अच्छी पटकथा की आवश्यकता होती है।" सभी को हिम्मत बंधाते हुए आमिर ने कहा फिल्में तो बननी ही हैं और काम शुरू होते ही सबको कहानियों की जरूरत होगी।
सबका काम शानदारइस बीच सिनेस्तान डिजिटल के चेयरमैन रोहित खट्टर ने कहा कि सभी ने बेहतरीन काम किया और वे विजेताओं को बधाई देना चाहते हैं जो वास्तव में योग्य हैं और उनकी सफलता की कामना करते हैं। कॉन्टेस्ट में 25 लाख रुपये का पहला पुरस्कार कैलिफोर्निया, अमेरिका की सेजल पचीसिया ने जीता, जिनकी कहानी" ऑन द बाउंड्री " को जूरी के मैक्सिमम मेंबर्स ने सबसे ज्यादा पसंद किया।