आमिर खान के ठग लुक के साथ जारी हुई 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की ट्रेलर रिलीज डेट, फिल्म में होगा ये रोल
कानपुर। फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की अभिनेत्री कैटरीन कैफ ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से आमिर खान का फिल्म में फर्स्ट लुक जारी किया है। इस लुक में आमिर बडे़ मजेदार ठग लग रहे हैं। आमिर के फर्स्ट लुक मोशन पिक्चर में वो घोडे़ पर सवार दिख रहे हैं। तस्वीर में उन्होंने एक हाथ से घोडे़ की लगाम कसी हुई है तो दूसरे हाथ से सेल्यूट करते दिख रहे हैं। वहीं उनकी कमर में दारु की बोतल लटकी नजर आ रही है और उनकी हरकतें भी टल्लियों वाली लग रही हैं। कैटरीना ने आमिर के इस फर्स्ट लुक के साथ कैप्शन में लिखा, 'इस दिवाली, इस ठग से बच के रहना।' मालूम हो कि फिल्म में अमिताभ बचच्न, फातिमा सना शेख और कैटरीना का लुक पहले ही जारी किया जा चुक है।
View this post on Instagram
इस दिन होगा फिल्म का ट्रेलर रिलीज
फिल्म दिवाली के उत्सव पर रिलीज होगी पर उससे पहले जान लें कि इसका ट्रेलर कब जारी होगा। फिल्म के ट्रेलर जारी होने का कैटरीना ने खुद खुलासा नहीं किया बस अचानक की उनसे गलती से ट्रेलर लॉन्च की ये जानकारी लीक हो गई। दरअसल इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी अ क्वेस्चन' में कैटरीना से उनके किसी फैन ने पूछा की फिलम 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' कब रिलजी होगी तो कैटरीना ने गलती से 27 सितंबर लिख कर रिप्लाई दे दिया। इस दिन ट्रेलर को लॉन्च करने की एक बडी़ वजह है। दरअसल फिल्म यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है और यश राज का जन्मदिन भी 27 सितंबर को ही है।
अमिताभ, कैटरीना, फातिमा का रोल
अमिताभ बच्चन 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' के फर्स्ट लुक में ऐसे नजर आए जैसे वो ठगों के सरदार हों। दरअसल अमिताभ एक समुंद्री जहाज पर रखे तोप पर अपना एक पैर रखे कुछ अलग ऐटीट्यूट में दिख रहे हैं। जिसे देख कर लग रहा है कि वो ठगों के सरदार का किरदार निभा रहे हैं। वहीं कैटरीना कैफ महफिल में अपना नृत्य प्रस्तुत करने वाली बाला का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा फातिमा सना शेख एक तीरंदाज के रोल में नजर आएंगी। तीनों ही किरदारों के फर्स्ट लुक आमिर खान ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट से शेयर किए थे जबकि आमिर के ठग लुक को कैटरीना ने फैंस से साझा किया।
आमिर ने कैटरीना से इस तरह 5 साल बाद किया प्यार का इजहार, 'धूम 3' की शूटिंग के दौरान ही दे बैठे थे दिल
अमिताभ बच्चन का ठग्स ऑफ हिंदोस्तां फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस किरदार में आएंगे नजर