पीके के निमार्ताओं पर लगा 'ओह माई गॉड' बंद कराने का आरोप
कंट्रोवर्सीज में घिरी पीके
आमिर खान की लेटेस्ट फिल्म 'पीके' के रिलीज होने के चार दिनों के भीतर ही कंट्रोवर्सीज ने इस फिल्म को घेर लिया है. ताजा मामले में 'पीके' के निमार्ताओं पर आरोप लगाया गया है कि पीके के निर्माताओं ने 'ओह माई गॉड' की शूटिंग रोकने के लिए फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ला को आठ करोड़ रुपये की रकम ऑफर की थी. उल्लेखनीय है कि 'ओह माई गॉड' फिल्म में अक्षय कुमार को भगवान कृष्ण के आधुनिक रूप में दिखाया गया है. यह फिल्म धार्मिक कर्मकांडों पर करारा प्रहार करती है और कई परंपराओं के औचित्य पर सवाल उठाती है.
स्टोरीलाइन में समानता
पीके के निर्माताओं पर लगे आरोपों में एक बात सबसे महत्वपूर्ण है कि दोनों फिल्मों की स्टोरी-लाइन में काफी समानता है. ओह माई गॉड में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे और भगवान कृष्ण के आधुनिक रूप में प्रकट होते हैं. वहीं पीके में आमिर खान एलियन के रूप में दिखाई पड़ते हैं. यह दोनों ही कैरेक्टर भारतीय समाज में प्रचलित कर्मकांडो पर सवाल उठाते हैं. एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार दोनों फिल्मों की स्टोरीलाइन में समानता की वजह से आमिर और राजकुमारी हिरानी चाहते थे कि ओह माई गॉड की शूटिंग रुक जाए. इसके साथ ही फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ला को आठ करोड़ रुपये की राशि भी ऑफर की थी.
आमिर ने किया इंकार
इस कंट्रोवर्सी के उठने के बाद आमिर खान ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत बात है. उन्होंने कहा कि बॉलिवुड में 100 फिल्में एक जैसी थीम पर बनती हैं. ऐसे में इन फिल्मों को कॉपी नही कहा जा सकता है. इसके साथ ही यह नही कहा जा सकता है कि हमने 'पीके' फिल्म में 'ओह माई गॉड' को कॉपी किया है.