बाहुबली 2 के बाद इस स्टार कास्ट के साथ 'महाभारत' की तैयारी, 400 करोड़ रुपये होंगे खर्च
प्रोजेक्ट पर विचार शुरू
बॉलीवुड से जुड़े सूत्रों की मानें तो एसएस राजामौली अपने इस प्रोजेक्ट पर जोर-शोर के साथ काम करने में लग गए हैं। सूत्रों का ये भी कहना है कि फिलहाल वह अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'बाहुबली 2' को लेकर काफी व्यस्त हैं। इसके बावजूद वह अपने इस अगले प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। इसके अलावा इससे भी बड़ी बात ये है कि अपनी इस फिल्म में वह आमिर खान, रजनीकांत और मोहनलाल को लीड रोल में लेना चाहते हैं। हालांकि अभी वह इस बात का फैसला नहीं कर पाए हैं कि कौन से एक्टर के लिए कौन सा किरदार चुनेंगे।
स्टार कास्ट पर चर्चा
अगर ये स्टार कास्ट फाइनल हो जाती है तो शर्तिया ये 2018 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होने वाली है। इसके अलावा एसएस राजामौली इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले पहले निर्देशक बन जाएंगे। इसके पीछे कारण ये है कि फिल्म के लिए चुने गए ये तीनों स्टार्स जबरदस्त भीड़ को अपनी खींचने में माहिर हैं।
करोड़ों का होगा बजट
अब बात करते हैं फिल्म के बजट की। इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' के दोनों पार्ट करोड़ों के बजट में बनकर तैयार हुए। ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि इतने बड़े स्टारकास्ट्स के साथ बनने वाली इतनी बड़ी एपिक महाभारत कितने बजट में बनकर तैयार होगी। वैसे इस बात का भी पूरा-पूरा अंदाजा लगा लिया गया है। बताया गया है कि ये फिल्म 400 करोड़ के बजट में पूरी होगी।
इन भाषाओं में होगी रिलीज
फिल्म को लेकर एक और बड़ी जानकारी दी गई है कि ये तीन भाषाओं में शूट की जाएगी। तेलुगु, तमिल और हिंदी में। फिल्म में स्टार कास्ट के नाम पर न सिर्फ साउथ के सेलेब्स को, बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से भी स्टार्स को चुना गया है। अब पहले ही इंडस्ट्री को 'बाहुबली' जैसी सुपरहिट फिल्म देकर राजामौली अपनी प्रतिभा का परचम लहरा चुके हैं। ऐसे में भला कौन सा स्टार होगा जो इनके साथ काम करने को तैयार नहीं होगा।
इवेंट पर बोले आमिर
एक इवेंट के दौरान खुद आमिर खान ने एसएस राजामौली की 'महाभारत' में काम करने की इच्छा जताई थी। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने तो सबके सामने ये भी कहा था कि अगर उनको फिल्म में अपनी इच्छा से किरदार चुनने का मौका मिला तो वह करण या भगवान कृष्ण का किरदार निभाना चाहेंगे। आमिर ने भरी भीड़ में कहा था कि वह राजामौली के बहुत बड़े फैन हैं। ऐसे में अगर वो 'महाभारत' जैसे महाकाव्य पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो वह उसमें काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।