बॉलीवुड एक्‍टर आमिर खान 58 साल के हो गए हैं। आमिर ने अपने कई दशक लंबे कर‍ियर में बहुत सुपरहिट फिल्‍में दी हैं। जिसमें लगान से लेकर 3 ईडियट्स तक शामिल हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट के नाम से मशहूर एक्‍टर आमिर खान आज अपना 58वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। आमिर ने वैसे तो कई सुपरहिट फिल्‍में दी है मगर लगान की बात ही कुछ और थी। इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त कमाई तो की, साथ ही यह ऑस्‍कर के लिए भी नॉमिनेट हुई लेकिन क्‍या आपको पता है आमिर इस फिल्म को करना ही नहीं चाहते थे। उन्होंने फिल्म की कहानी को काफी खराब बताकर इसे रिजेक्‍ट कर दिया था। फिर निर्देशक आशुतोष गोवारिकर निराश होकर लौट गए। करीब 3 महीने बाद आशुतोष जब फिर से आमिर के पास पहुंचे तो फिल्‍म की कहानी में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया। इस बार आमिर को फिल्‍म पसंद तो आई मगर आखिर तक उनके मन में संशय बना रहा कि फिल्‍म हिट होगी या नहीं, बाद में जब 2001 में फिल्‍म रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया।

लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान और करीना कपूर खान की मुख्य भूमिकाओं में, लाल सिंह चड्ढा टॉम हैंक्स की ब्लॉकबस्टर फिल्म फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक भारतीय रूपांतरण था। फिल्म एक आशावादी व्यक्ति की कहानी बताती है जो भारतीय इतिहास में जीवन, प्रेम और महत्वपूर्ण मील के पत्थर के माध्यम से अपनी यात्रा को याद करता है। लाल सिंह चड्ढा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

गजनी
100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्मों में से एक, गजनी एक अधूरी प्रेम कहानी है। इस फिल्म ने असिन की हिंदी फिल्मों में शुरुआत की और यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

तारे जमीन पर
इस फिल्म में आमिर खान के साथ एक डिस्लेक्सिक लड़के दर्शील सफारी की एक भावनात्मक कहानी है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

3 ईडियट्स
आमिर खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक, 3 इडियट्स चेतन भगत के उपन्यास फाइव पॉइंट समवन पर आधारित थी। आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी अभिनीत यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

दंगल
दंगल भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। यह फिल्म वास्तविक जीवन की बहनों, फोगट और उनके कुश्ती करियर के जीवन पर आधारित थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari