आमिर खान बर्थडे: डेब्यू फिल्म से नहीं ऐसे बनाई पहचान, इस मूवी में रखा था रियल नाम 'आमिर'
कानपुर। बाॅलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। आमिर का जन्म 14 मार्च, 1965 को हुआ था। मालूम हो आमिर का असली नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है पर उन्हें फैंस आमिर खान के नाम से जानते हैं। वहीं एक्टर ने बाॅलीवुड में फिल्म 'यादों की बारात' से साल 1973 में डेब्यू किया था। फिल्म में उन्होंने एक छोटा सा ही रोल किया था। मालूम हो ये फिल्म उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनय किया था।
वहीं आमिर खान को मंसूर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से पहचान मिली। इस फिल्म के रोमांटिक सीन की वजह से आमिर खान की इमेज फैंस के बीच चाॅकलेट ब्वाॅय वाली बन गई थी। इसके बाद तो उन पर लड़कियां जान छिड़कने लगीं। वहीं एक्टर ने इसके बाद कई फिल्में कर अपना सितारा बाॅलीवुड के आसमान में और रोशन किया। इन फिल्मों में 'राजा हिंदुस्तानी', 'दिल', 'इश्क' और 'सरफरोश' शामिल है।
90 के दशक में बाॅलीवुड की सबसे हिट जोड़ी आमिर खान और जूही चावला की थी। दोनों ने कई फिल्में साथ की और उनका रोमांस लोगों को भी काफी पसंद आ रहा था। दोनों ने 'कयामत से कयामत तक', 'हम हैं राही प्यार के', 'तुम मेरे हो', 'दौलत की जंग', 'इश्क', 'अंदाज अपना-अपना', और 'आतंक ही आतंक' जैसी फिल्मों में साथ अभिनय किया और बाॅक्स ऑफिस पर छा गए।
अकसर फिल्मों में एक्टर एक्ट्रेस के कैरेक्टर के हिसाब से उनको अलग-अलग नाम दिया जाता है। वहीं 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'राख' में आमिर का नाम आमिर ही था। वहीं 1991 में आई फिल्म 'सनम बेवफा' में सलमान खान का नाम भी सलमान था। मूवी 'कसौटी' में अमिताभ बच्चन के किरदार का नाम भी अमिताभ बच्चन ही था।