Aaj Ka Rashifal 10 Sep: कुंभ राशि वालों को सभी कामों में सफलता मिलेगी, यशकीर्ति प्राप्त होगी, पढ़ें अपना राशिफल
Horoscope Today 10 September 2021: अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहतर साल है. परिवारीजन और मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे. इस साल खर्च की अधिकता रहेगी, लेकिन आर्थिक लाभ भी होगा. पूंजी निवेश का कार्य संभालकर करें.
मेष (Aries) : आज आपका मन वैचारिक धरातल पर मानसिक व्यग्रता का अनुभव करेगा. दांपत्य जीवन में आप ज्यादा निकटता बना सकेंगे. स्त्री मित्र का सहयोग मिलेगा. क्या न करें- आज किसी से वाद-विवाद न करें. वृष (Taurus) : आज परिवारीजन और मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे. धनप्राप्ति के लिए भी शुभ समय है. परिवार में उत्सव का माहौल बना रहेगा. क्या न करें- आज निवेश के मामले में लापरवाही न बरतें.मिथुन (Gemini) : आज आर्थिक दृष्टि से लाभ होगा. शारीरिक और मानसिक परिस्थिति में भी सुधार होता दिखेगा. परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा. क्या न करें- आज खान-पान पर नियंत्रण रखें.
कर्क (Cancer) : आज के दिन आर्थिक दृष्टि से आपको लाभ होगा. शारीरिक और मानसिक परेशानियां कम होंगी. करियर में ग्रोथ की संभावना है. क्या न करें- आज अपने किसी भी काम में लापरवाही न बरतें.वृश्चिक (Scorpio) : अपनों के प्रति भावनात्मकता बढ़ेगी. जमीन जायदाद के दस्तावेज पर साइन कर सकते हैं. व्यवसाय के क्षेत्र में हैं, तो आज एक अच्छा और सफल दिन है. क्या न करें- आज किसी नए काम की शुरुआत न करें.
धनु (Sagittarius) : आज व्यापार वृद्धि का योग हैं. ब्याज, कमिशन से मिलने वाले पैसे आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाएंगे. क्या न करें- जिस काम का अनुभव न हो, उस काम में अपना भाग्य न आजमाएं. मकर (Capricorn) : आज प्रेमियों के लिए बेहतर दिन है. विजातीय आकर्षण रहेगा. सुंदर भोजन, वस्त्र परिधान एवं वाहनसुख प्राप्त होगा. क्या न करें- आज बेकार के काम में खुद को उलझाकर समय खराब न करें. कुंभ (Aquarius) : आपको कार्यों में सफलता मिलेगी. यशकीर्ति प्राप्त होगी. आपके स्वभाव में भावुकता ज्यादा रहेगी. मायके की ओर से अच्छे समाचार मिलेंगे. क्या न करें- आज किसी नए काम की शुरुआत न करें. मीन (Pisces) : आज घर में उत्साह का माहौल रहेगा. नौकरी में साथियों का सहयोग मिल सकेगा. स्त्री मित्रों पर खर्च करेंगे. क्या न करें- आज किसी अचानक से आने वाले काम के लिए तुरंत हामी न भरें.