Aaj Ka Hindi Panchang 29 September 2024: तिथि नक्षत्र वार योग और करण से मिलकर पंचांग बनता है। रविवार 29 सितम्‍बर 2024 के दैनिक पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त राहुकाल सूर्योदय और सूर्यास्‍त का समय तिथि नक्षत्र सूर्य करण चंद्र व दिशाशूल की स्थिति मास व पक्ष की समस्‍त जानकारी यहां दी जा रही है।

डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Panchang 29 September 2024: जानें रविवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
29 सितम्बर 2024 दिन- रविवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 06:05:00
सूर्यास्तः- सायं 05:55:00

विशेषः- रविवार को भगवान सूर्य को प्रातः ताम्बे के बर्तन में लाल चन्दन, गुड़ और लाल पुष्प डाल कर अर्घ्य देना चाहिए।
विक्रम संवतः - 2081
शक संवतः - 1946
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः - शरद ऋतु
मासः- अश्विन माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष

तिथिः- द्वादशी तिथि 16:49:30 P.M बजे तक तदोपरान्त त्रयोदशी तिथि
तिथि स्वामीः - द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं तथा त्रयोदशी तिथि के स्वामी कामदेव जी हैं।
नक्षत्रः- माघ समस्त
नक्षत्र स्वामीः- माघ नक्षत्र के स्वामी केतु जी हैं
योगः - साध्य योग 24:26:53 A.M तक तदोपान्त शुभ योग।

गुलिक कालः - शुभ गुलिक काल 03:09:00 P.M से 04:39:00 P.M तक
दिशाशूलः- रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो घर से पान या घी खाकर निकलें।
राहुकालः- आज का राहुकाल 04:39:00 P.M से 06:08:00 P.M तक
तिथि का महत्वः - यह तिथि यात्रा को छोड़कर सभी धार्मिक कार्यों के लिए शुभ मानी गयी है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, आप पंचांग का पाठन करने वालों का कल्याण करें एवं उन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

Posted By: Chandramohan Mishra