Aaj Ka Panchang 29 Sep: जानें गुरुवार का संपूर्ण पंचांग, शुभ मुहूर्त व दिशाशूल
डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Panchang 29 September 2022: जानें गुरुवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्तार से ज्ञात होगी।
29 सितम्बर 2022 दिन- गुरुवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 06:04:00
सूर्यास्तः- सायं 05:56:00
विक्रम संवतः- 2079
शक संवतः- 1944
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शरद ऋतु
मासः- आश्विन माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष Saptahik Rashifal 25 Sep - 1 Oct: Navratri आपकी जिंदगी में कौन सी खुशियां लेकर आएगी, जानें पूरा साप्ताहिक राशिफल
तिथिः- चतुर्थी तिथि 24:10:00 तक तदोपरान्त पंचमी तिथि।
तिथि स्वामीः- चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी हैं तथा पंचमी तिथि के स्वामी सर्पदेव (नागराज) नागदेव है।
नक्षत्रः- विशाखा नक्षत्र 30:16:34 तक।
नक्षत्र स्वामीः- विशाख नक्षत्र के स्वामी गुरु देव जी हैं हैं।
योगः- विषकुंभ 24:55:00 तक तदोपरान्त प्रीति
दिशाशूलः- गुरूवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि ज्यादा आवश्यक हो तो घर से सरसों के दाने या जीरा खाकर निकलें।
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 09:12:00 से 10:41:00 तक
राहुकालः- आज का राहु काल 01:41:00 से 03:10:00 तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में मूली नही खाना चाहिए यह तिथि कोई मांगलिक करने के लिए शुभ नहीं मानी गयी है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”