Aaj Ka Hindi Panchang 27 Oct 2024: तिथि नक्षत्र वार योग और करण से मिलकर पंचांग बनता है। रविवार 27 अक्‍टूबर 2024 के दैनिक पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त राहुकाल सूर्योदय और सूर्यास्‍त का समय तिथि नक्षत्र सूर्य करण चंद्र व दिशाशूल की स्थिति मास व पक्ष की समस्‍त जानकारी यहां दी जा रही है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Panchang 27 Oct 2024: जानें रविवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।

27 अक्टूबर 2024 दिन- रविवार का पंचांगसूर्योदयः- प्रातः 06:24:00 सूर्यास्तः - सायं 05:36:00 विशेषः- रविवार को भगवान सूर्य को प्रातः ताम्बे के बर्तन में लाल चन्दन, गुड़ और लाल पुष्प डाल कर अर्घ्य देना चाहिए।विक्रम संवतः- 2081शक संवतः- 1946आयनः- दक्षिणायनऋतुः- शरद ऋतुमासः- कार्तिक माहपक्षः- कृष्ण पक्षतिथिः - दशमी तिथि 07:40:20 A.M तक तदोपरान्त एकादशी तिथि दिन रात।तिथि स्वामीः- दशमी तिथि की स्वामी यमराज जी हैं तथा एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी है।नक्षत्रः- माघ 12:24:09 P.M तक तदोपरान्त पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र नक्षत्र स्वामीः- माघ नक्षत्र के स्वामी केतु देव हैं। तथा पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव हैं।


योगः- ब्राह्म योग 30:46:32 A.M तक तदोपरान्त इंद्र दिशाशूलः- रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो घर से पान या घी खाकर निकलें।गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 02:52:00 P.M से 04:15:00 P.M बजे तक।राहुकालः- राहुकाल 04:15:00 P.M से 05:39:00 P.M बजे तक।

तिथि का महत्वः- इस तिथि में परवल / कलम्बी नही खाना चाहिए व अन्नप्रासन, विवाह आदि कार्यों के लिए शुभ मानी गयी है। “हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, आप पंचांग का पाठन करने वालों का कल्याण करें एवं उन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

Posted By: Shweta Mishra