Aaj Ka Panchang 10 October 2023: पढ़ें मंगलवार का संपूर्ण पंचांग, शुभ मुहूर्त व दिशाशूल और दिन को बनाएं बेहतर
डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Panchang 10 October 2023: जानें मंगलवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्तार से ज्ञात होगी।
10 अक्टूबर 2023 दिन- मंगलवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 05:12:00
सूर्यास्तः- सायं 06:48:00
विक्रम संवतः- 2080
शक संवतः- 1945
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शरद ऋतु
मासः- अश्विनि माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष तिथिः- एकादशी 15:10:17 P.M तक तदोपरान्त द्वादशी तिथि
तिथि स्वामीः- एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी हैं तथा द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं।
नक्षत्रः- मघा नक्षत्र समस्त।
नक्षत्र स्वामीः- मघा नक्षत्र के स्वामी गुरू देव हैं
योगः- साध्य 07:45:28 A.M तक तदोपरान्त शुभ
दिशाशूलः- आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें।
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 12:08:00 P.M से 01:35:00 P.M बजे तक।
राहुकालः- राहुकाल 03:02:00 P.M से 04:30:00 P.M बजे तक।
तिथि का महत्वः- एकादशी तिथि में चावल एवं सेम नहीं खाना चाहिए यह तिथि उपवास, धार्मिक कृत्य उद्यापन तथा कथा एकादशी में शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, आप पंचांग का पाठन करने वालों का कल्याण करें एवं उन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना ।”