इस क्रिकेटर को अपने जैसा मानती हैं एक्ट्रेस अहाना कुमरा, बचपन की दिलाती है याद
मुंबई (आईएएनएस)। बाॅलीवुड एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने अपने आगामी नॉन-फिक्शन शो में कई भारतीय महिला क्रिकेटरों से मुलाकात की। अहाना ने मंधाना से लेकर झूलन गोस्वामी तक कई महिला क्रिकेटरों से बात की। मगर उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया जेमिमा रोडि्रग्स ने। 19 साल की ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिग्स, जो मुंबई की महिला क्रिकेट टीम का फेमस चेहरा हैं। उनसे मिलकर अहाना काफी इंप्रेस हुईं।महिला क्रिकेटरों से बात करके खुश हैं अहाना
अहाना बताती हैं, 'मैं एक दिलचस्प शो 'कलर मी ब्लू' की शूटिंग कर रही थी, जिसमें मैं महिला क्रिकेटरों के साथ बातचीत कर रही हूं। मैं शो की शूटिंग के लिए पूरे भारत की यात्रा कर रही थी। इसलिए हम मोगा में हरमनप्रीत के साथ शूटिंग करने गए। (हरमनप्रीत कौर, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं), मैं झूलन गोस्वामी से मिलने कोलकाता गई थी। इसके अलावा मैंने सांगली में स्मृति मंधाना से भी बात की। जिस अगले व्यक्ति से मेरी मुलाकात होनी थी, वह जेमिमाह (रॉड्रिक्स) थी।'अहाना ने आईएएनएस से कहा, "वह वास्तव में उत्साही है, मैं उनके साथ अपनी पहचान रखती हूं। वह मुझे अपने बचपन की याद दिलाती है। एक बार जब लॉकडाउन हट जाएगा और शूटिंग फिर शुरु होगी तब मैं जाऊंगी और उससे मिलूंगी।'इस साल इन फिल्मों में आएंगी नजर
वेब सीरीज "बेताल" में नजर आईं अहाना ने यह भी बताया कि इस साल उनकी बैक-टू-बैक फिल्में रिलीज होनी है। एक्ट्रेस ने कहा, "मेरे पास विद्युत जामवाल के साथ 'खुदा हाफिज' नामक एक फिल्म है। मैं एक अरब एजेंट की भूमिका निभा रही हूं। इसमें मुझे काफी कुछ करना है। मुझे हिजाब पहनना है साथ में अरबी बोलनी है। यह काफी रोमांचक है। मेरे पास एक और इंडी फिल्म है, जिसका नाम 'हाउ टू किल योर हस्बैंड' है जिसे हमने आखिरी बार यूके में शूट किया था। यह एक अच्छी स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म है। मुझे उम्मीद है यह भी जल्द रिलीज होगी।'