आधार कार्ड लिंक कराने के नाम पर निजी जानकारी बैंक कर रहे लीक, ऐसे करें चेक
आरबीआई गवर्नर को भेजा साक्ष्यबत्रा ने ई-मेल के जरिए गवर्नर उर्जित पटेल को संबंधित साक्ष्य भी भेजे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नोएडा सेक्टर-52 स्थित शाखा ने उनके बैंक खाते को आधार से लिंक करने के लिए पत्र भेजा। उस पत्र में बत्रा के पते के रूप में खाता धारक का नाम, पता, मोबाइल नंबर तो लिखा ही है, साथ ही अकाउंट नंबर भी लिखकर भेजा गया है। यहीं नहीं पत्र के अंदर खुद से सत्यापित कागजों को ई-मेल पर अटैच कर भेजने का सुझाव ग्राहकों को दिया गया है।
आरबीआइ गवर्नर ने दो जून 2016 को सभी बैंक को साइबर सिक्योरिटी फेमवर्क इन बैंक नामक सर्कुलर जारी किया था। लेकिन बत्रा के मामले से पता चलता है कि सेक्टर-52 स्थित एसबीआइ ब्रांच ने 16 माह में भी सिस्टम को दुरुस्त नहीं किया।