अगर आपके आधार कार्ड में भी कोई करेक्शन होना है या आप अपना आधार अपडेट करवाने की सोच रहे हैं तो बता दें कि UIDAI ने आधार अपडेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने की लास्ट डेट 14 दिसंबर रखी है। इसके साथ ही कुछ और भी चीजें हैं जिनका आपको ध्यान रखना है। आइए आपको बताते हैं इनके बारे में...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आधार कार्ड में अपडेशन या करेक्शन करवाने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर है। तो खबर ये है कि UIDAI ने आधार कार्ड अपडेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने की लास्ट डेट 14 दिसंबर कर दी है। 14 दिसंबर तक आपको आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ से लेकर मांगी गई तमाम इनफॉर्मेशन अपलोड करनी होगी। इस बात का बेहद ध्यान रखें कि आपको ये इनफार्मेशन UIDAI की डेडलाइन तक ही अपलोड करनी होगी। इसका मतलब है कि 14 दिसंबर तक आप अपने आधार कार्ड में करेक्शन करवाने के लिए इनफॉर्मेशन अपलोड कर दीजिए। ताकि टाइम रहते आपका काम हो जाए। हालांकि इससे पहले भी UIDAI ने अपनी डेडलाइन बढ़ा दी थी। मगर फिर भी आप समय रहते जरूरी इनफॉर्मेशन जरूर अपलोड कर दें।गजट की पड़ेगी जरूरत
आधार कार्ड अपडेशन में आपको गजट यानी राजपत्र की भी जरूरत पड़ने वाली है। जी हां UIDAI ने अपडेशन को लेकर नया डिसीजन लेते हुए गजट को कंपलसरी कर दिया है। हालांकि गजट की जरूरत नाम से रिलेटेड चेंजेस के लिए पड़ेगी। दरअसल नाम को लेकर हो रहे अपडेशन के लिए UIDAI की तरफ से काफी सख्ती बरती जा रही है। क्योंकि नाम से रिलेटेड स्कैम्स आजकल काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। ऐसे में स्कैम और धोखाधड़ी से रिलेटेड घटनाओं को रोकने के लिए UIDAI ने ये फैसला लिया है। इसकी वजह से अब आपको नाम से रिलेटेड चेंजेस करवाने के लिए गजट पेपर सबमिट करना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ बाकी के चेंजेस के लिए आपको केवल सपोर्टिव डॉक्यूमेंट ही प्रोवाइड करवाने होंगे।UIDAI सेंटर पर हो जाएगा अपडेशनआधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए आपको UIDAI सेंटर पर विजिट करना होगा। इसके साथ ही अगर आपको डेट ऑफ बर्थ से रिलेटेड करेक्शन कराना है तो इसके लिए भी आपको UIDAI सेंटर जाना होगा। क्योंकि ये चेंजेस ऑनलाइन नहीं होते हैं। इसके लिए UIDAI के सेंटर जाना ही होता है। हालांकि मोबाइल नंबर से रिलेटेड चेंजेस ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट से भी हो जाते हैं।

Posted By: Ruchi D Sharma