पीएम मोदी की जीत वाले इमरान खान के बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि मोदी के लिए वोट देना अब पाकिस्तान को वोट देने के बराबर होगा।

नई दिल्ली (पीटीआई)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को अपने एक बयान में कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) फिर से सत्ता में आती है तो भारत-पाक शांति वार्ता और कश्मीर के मसले का समाधान निकाला जा सकता है। इमरान के इस बयान पर विपक्षियों ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक वोट पाकिस्तान के लिए एक वोट होगा। इसके बाद बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस ने यह भी कहा कि खान की यह टिप्पणी यह दर्शाती है कि पाकिस्तान ने मोदी के साथ आधिकारिक रूप से गठबंधन किया है।

पाकिस्तानी पीएम के साथ गठबंधन

बता दें कि इस्लामाबाद में विदेशी पत्रकारों के समूह के साथ बातचीत के दौरान, खान ने कहा कि उनका मानना ​​है कि भारत के साथ शांति वार्ता और कश्मीर मुद्दे को निपटाने का एक बेहतर मौका हो सकता है अगर मोदी की पार्टी भाजपा आम चुनाव जीतती है। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियां कश्मीर मुद्दे पर समझौता करने के मामले में दक्षिणपंथियों के प्रहार से डरेंगी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने खान की टिप्पणियों पर मोदी पर तीखा हमला किया। सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पाक ने आधिकारिक रूप से मोदी के साथ गठबंधन किया है! मोदी के लिए एक वोट पाकिस्तान के लिए एक वोट है! मोदी जी, पहले नवाज शरीफ के लिए प्यार था और अब इमरान खान आपके प्रिय मित्र हैं, सच्चाई अब खुल गई है।'

आईएसआई को किया आमंत्रित

इसके बाद सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने खान की टिप्पणी पर प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब यह पता चल गया है कि पाकिस्तान पीएम के रूप में किसे चाहता है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान मोदी के चुनाव अभियान का एकमात्र मुद्दा रहा है, जहां उन्होंने इसे विपक्ष के साथ जोड़ने की पूरी कोशिश की है। अब हम जानते हैं कि पाकिस्तान वास्तव में पीएम के रूप में किसे चाहता है, ये एक ऐसे भारतीय पीएम हैं, जिन्होंने आईएसआई को सैन्य अड्डे पर आमंत्रित किया और एकमात्र पीएम हैं, जो बिन बुलाए पाकिस्तान चले गए।' येचुरी ने कहा, 'हमारी लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली विदेशी सरकारों को लेकर हमें गहरी चिंता है। पिछले साल यह बताया गया था कि आईएसआई मोदी को पीएम बनाना चाहती है। अब पाकिस्तानी पीएम ऐसा कह रहे हैं।'

यूपी में सुबह 7 बजे शुरू होगी वोटिंग, 1.50 करोड़ वोटर्स करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला


पाकिस्तान में फूटेंगे पटाखे

इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी खान की टिप्पणी पर हमला करते हुए कहा कि अगर मोदी आम चुनाव में जीत जाते हैं तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान क्यों चाहता है कि मोदी जी की जीत हो। मोदी जी को देश को बताना चाहिए कि पाकिस्तान के साथ उनके रिश्ते कितने गहरे हैं। सभी भारतीयों को जान लेना चाहिए कि अगर मोदी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे।

 

 

Posted By: Mukul Kumar