अमेरिकी राजनयिक ने की अपने चीनी गे साथी से शादी
चीन के शंघाई में नियुक्त था अमेरिकी राजनयिकशंघाई में नियुक्त एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ने अपने चीनी साथी के साथ विवाह रचा लिया है। देश में नौकरी कर रहे विदेशी राजनयिक द्वारा चीन में यह पहला गे-विवाह है। सरकारी चाइना डॉट ओआरजी डॉट सीन की खबर के मुताबिक वरिष्ठ राजनयिक और शंघाई में अमेरिकी महावाणिज्यदूत हैंसकॉम स्मिथ ने सैन फ्रांसिस्को में अपनी छुट्टियों के दौरान अपने चीनी साथी ल्यू यिंगजोंग एरिक लु से विवाह कर लिया। अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिसको को लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुअल और ट्रांस जेंडर एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों का समर्थन करने में सबसे आगे माना जाता है।