चीन के जियांक्सी प्रांत में कल शुक्रवार एक बाघ ने चिडियाघर के सफाई कर्मचारी को अपना शिकार बना लिया. घटना यिचुन शहर के चुंतै पार्क के चिडियाघर में हुई. घटना के समय सफाई कर्मचारी बाघ के बाड़े की सफाई कर रहा था. इस हादसे के बाद से प्रशासन ने चिडियाघर को आम दर्शकों के लिए बंद कर दिया.

किसी को कुछ समझ नहीं आया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीन के यिचुन शहर के चुंतै पार्क के चिडियाघर में अफरा तफरी मच गयी. जब सुबह करीब 8.30 बजे एक बाघ ने चिडियाघर के गोंग उपनाम वाले सफाईकर्मी पर हमला कर दिया. हमले के समय गोंग बाघ के बाड़े की सफाई कर रहा था. इस हादसे के बारे में वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सब कुछ सामान्य था. सब लोग अराम से यहां घूम रहे थे, लेकिन अचानक ही यहां पर अफरा तफरी मच गई.  सफाई कर्मचारी बाघ के बाड़े की सफाई कर रहा था और न जाने बाघ को क्या हुआ कि उसने अचानक ही कर्मचारी पर हमला कर दिया. सूत्रों की माने तो हमले के बाद कर्मचारी ने काफी शोर भी मचाया लेकिन सभी कर्मचारी अपने-अपने काम में लग हुए थे जिसके कारण किसी को कुछ समझ नहीं आया और बचाव दल को यहां आने में वक्त लग गया.


दूसरे कर्मचारी भी काफी सहमे
वहीं इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि चिडियाघर के अन्य कर्मचारी गोंग को बचाने के लिए तुरंत वहां पहुंचे. इसके बाद तुरंत बाघ को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया. बाघ के हमले में गंभीर रूप से घायल गोंग की इलाज शुरू होने के एक घंटे बाद मौत हो गई. वहीं इस हादसे के बाद से चिड़ियाघर का प्रशासन काफी सकते में है. चिडियाघर प्रशासन ने चिडियाघर को आम दर्शकों के लिए बंद कर दिया है. प्रशासन का कहना है कि वो इस बात की जांच करेगी कि आखिर बाघ ने अचानक ऐसे क्यों किया. बाघ की मानसिक स्थिति की भी जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं इस हादसे से चिड़ियाघर के दूसरे कर्मचारी भी काफी सहमे हैं. वे दूसरे बड़े जानवरों के पास जाने से डर रहे हैं.

Hindi News from World News Desk Posted By: Satyendra Kumar Singh